U19 World Cup: डेल स्टेन के फैन हैं भारत के ‘मैच विनर’ हेनिल पटेल, USA के खिलाफ 5 विकेट लेकर रचा इतिहास

U19 World Cup 2026: भारतीय अंडर-19 टीम ने अपने वर्ल्ड कप अभियान की शानदार शुरुआत की है. भारत ने पहले मैच में अमेरिका को 6 विकेट से हरा दिया.
Henil Patel

हेनिल पटेल

U19 World Cup 2026: भारतीय अंडर-19 टीम ने अपने वर्ल्ड कप अभियान की शानदार शुरुआत की है. भारत ने पहले मैच में अमेरिका को 6 विकेट से हरा दिया. इस जीत के सबसे बड़े नायक गुजरात के 18 वर्षीय तेज गेंदबाज हेनिल पटेल रहे. हेनिल ने अपनी सटीक लाइन-लेंथ और स्विंग से अमेरिकी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी और केवल 16 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए.

डेल स्टेन के बहुत बड़े प्रशंसक हैं हेनिल

मैच के बाद हेनिल पटेल ने खुलासा किया कि उनकी इस घातक गेंदबाजी और मैदान पर दिखने वाली ऊर्जा के पीछे दक्षिण अफ्रीका के महान गेंदबाज डेल स्टेन का हाथ है. हेनिल ने कहा, “मुझे डेल स्टेन की आक्रामकता बहुत पसंद है. उनकी गेंदबाजी इतनी कमाल की थी कि कोई भी बल्लेबाज उनके सामने खुलकर नहीं खेल पाता था. उन्हें फेस करना बहुत मुश्किल था. मैं भी हमेशा यही सोचता हूं कि बल्लेबाज को 3 से 4 गेंदों के भीतर ही आउट कर दूं.”

मैदान पर दिखा ‘स्टेन गन’ जैसा असर

हेनिल ने डेल स्टेन की तरह ही मैच की शुरुआत से ही बल्लेबाजों पर दबाव बनाना शुरू किया. उन्होंने 7 ओवर की गेंदबाजी में 16 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. यह अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास में किसी भी भारतीय गेंदबाज का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. उनसे आगे केवल कमल पासी (6/23) और अनुकूल रॉय (5/14) हैं. उन्होंने अपने स्पेल में 32 डॉट बॉल फेंकी, जो उनकी जबरदस्त पकड़ को दर्शाता है.

यह भी पढ़ें: WPL 2026: ‘रिटायर्ड आउट’ के अपमान से ‘मैच विनर’ बनने तक, हरलीन देओल ने 24 घंटे में यूं बदली तस्वीर

टेनिस बॉल से वर्ल्ड कप के मंच तक

गुजरात के वलसाड जिले के जुजवा गांव से ताल्लुक रखने वाले हेनिल की कहानी बहुत प्रेरणादायक है. हेनिल के कोच हेमंत पांचाल के अनुसार, उनकी सटीकता का राज टेनिस बॉल क्रिकेट में छिपा है. वहां गलत गेंद पर छक्का पड़ने का डर रहता था, जिसने उन्हें सटीक यॉर्कर और लेंथ बॉल फेंकने में माहिर बना दिया. एक साधारण परिवार से आने वाले हेनिल के माता-पिता शुरू में उन्हें क्रिकेट खिलाने के पक्ष में नहीं थे, लेकिन कोच के समझाने और हेनिल की मेहनत ने आज उन्हें इस मुकाम पर पहुँचाया है.

ज़रूर पढ़ें