भारत में फेल हुआ Elon Musk का जादू? Tesla Model Y पर मिल रही भारी छूट, जानें क्या है वजह
Tesla Model Y: भारत में Tesla की एंट्री को लेकर काफी उम्मीदें थीं, लेकिन फिलहाल इसकी शुरुआत धीमी और सीमित रही है.
Written By
किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Jan 17, 2026 06:02 PM IST
अभी भारत में Tesla सिर्फ एक मॉडल Tesla Model Y को इंपोर्ट कर बेच रही है, जिस पर भारी कस्टम ड्यूटी के कारण कीमत काफी ज्यादा है.
ऊंची कीमत की वजह से कई ग्राहक BYD और BMW जैसे ब्रांड्स की ओर शिफ्ट हो गए, जिससे Tesla की बिक्री प्रभावित हुई.
अब Tesla ने 2025 की कुछ बिना बिकी Model Y यूनिट्स पर डिस्काउंट देना शुरू किया है, यह छूट सिर्फ स्टैंडर्ड रेंज वेरिएंट और सीमित इन्वेंट्री पर लागू है.
दिसंबर में Tesla भारत में सिर्फ 68 कारें बेच पाई, जबकि पूरे 2025 में कुल बिक्री 200 यूनिट्स से थोड़ी ही ज्यादा रही.
शुरुआत में बुकिंग अच्छी रही थी, लेकिन ज्यादा कीमत के चलते कई ग्राहकों ने अपनी बुकिंग कैंसिल कर दी.
Model Y को भारत में BMW iX1 LWB और BYD Sealion 7 जैसी EVs से कड़ी टक्कर मिल रही है, जो कम कीमत में ज्यादा वैल्यू ऑफर करती हैं.
Tesla का शोरूम और एक्सपीरियंस सेंटर नेटवर्क भी फिलहाल सीमित है, हालांकि कंपनी धीरे-धीरे इसे बढ़ाने की कोशिश कर रही है.
परफॉर्मेंस, टेक्नोलॉजी और ड्राइव क्वालिटी में Model Y लोगों को पसंद आती है, लेकिन भारतीय बाजार के हिसाब से इसकी कीमत बड़ी कमजोरी मानी जा रही है.