Raipur: लापरवाही ने ली 4 साल की मासूम की जान, सैप्टिक टैंक साफ करवाने के लिए कराया गड्ढा, खेलते-खेलते गिरी बच्ची
लापरवाही ने ली 4 साल की मासूम की जान
Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक लापरवाही की वजह से 4 साल की मासूम की जान चली गई. एक मकान मालिक ने सैप्टिक टैंक साफ करवाने के लिए करीब एक सप्ताह पहले गड्ढा कराया था, लेकिन यह गड्ढा खुला हुआ था. 4 साल की मासूम बच्ची खेलते-खेलते अचानक इस गड्ढे में गिर गई, जिस वजह से उसकी मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा उस समय हुआ, जब बच्ची अपने घर के आसपास खेल रही थी और किसी को अंदेशा तक नहीं था कि कुछ ही पलों में खुशियों का माहौल मातम में बदल जाएगा. मकान में करीब एक सप्ताह पहले सैप्टिक टैंक की सफाई कराई गई थी. सफाई के लिए टैंक के ऊपर गड्ढा खोदा गया, लेकिन काम पूरा होने के बाद भी उसे खुला ही छोड़ दिया गया. न तो गड्ढे को ढकने की व्यवस्था की गई और न ही वहां किसी तरह की चेतावनी या या फिर गड्ढे में जाने वाले रूम में दरवाजा लगाया गया. इसी गंभीर लापरवाही का नतीजा यह हुआ कि एक मासूम बच्ची की जान चली गई.
सैप्टिक टैंक के गड्ढे में गिरी मासूम
बच्ची खेलते-खेलते अचानक खुले सैप्टिक टैंक के गड्ढे में गिर गई. आसपास मौजूद लोगों को जब तक घटना का अहसास हुआ और वे मदद के लिए दौड़े, तब तक काफी देर हो चुकी थी. बच्ची को तुरंत बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों और पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई.
ये भी पढ़ें: Naxal Encounter: बीजापुर में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर, मारा गया खूंखार नक्सली दिलीप बेड़जा
स्थानीय लोगों ने इस हादसे के लिए मकान मालिक की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मकान मालिक के खिलाफ FIR भी दर्ज कर रही है. वहीं परिवार को आश्वासन दिया गया है कि दोषी पर उचित कार्रवाई की जाएगी.