Rewa Cricket Fan: रीवा के फैन ने क्रिकेटर्स का बनाया स्केच, 2 महीने की मेहनत से उकेरी विराट-रोहित की तस्वीरें
रीवा के क्रिकेट फैन ने क्रिकेटर्स का बनाया स्केच
Rewa Cricket Fan: इंदौर के ऐतिहासिक होलकर स्टेडियम में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला फाइनल मुकाबला सिर्फ एक क्रिकेट मैच नहीं, बल्कि करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों की भावनाओं का उत्सव बन गया है. इस महामुकाबले को लेकर देशभर में उत्साह अपने चरम पर है और इंदौर की फिज़ाओं में भी क्रिकेट का रंग पूरी तरह घुल चुका है.
रीवा के फैन का अनोखा जुनून
इसी जुनून की एक खूबसूरत तस्वीर रीवा से आए वरुण ने पेश की है. वरुण ने अपनी कला के जरिए भारतीय क्रिकेट टीम के प्रति अपने प्रेम को कागज पर उतार दिया है. उन्होंने पेंसिल स्केच के माध्यम से पूरी भारतीय टीम का शानदार चित्र बनाया है, जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या सहित टीम इंडिया के तमाम बड़े और चहेते खिलाड़ी शामिल हैं.
स्केच बनाने में लगा दो महीने का समय
हर चेहरे की बारीकियों को जिस सटीकता और संवेदनशीलता के साथ उकेरा गया है, वह वरुण की मेहनत और समर्पण को साफ दर्शाता है. इस स्केच को तैयार करने में वरुण को लगभग दो महीने का समय लगा. इस दौरान उन्होंने न सिर्फ खिलाड़ियों के हाव-भाव को समझा, बल्कि उनके प्रति अपने भावनात्मक जुड़ाव को भी कला के माध्यम से अभिव्यक्त किया.
ये भी पढ़ें: U19 World Cup 2026: वैभव सूर्यवंशी का वर्ल्ड रिकॉर्ड, फिफ्टी लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने
करोड़ों फैंस की भावना का प्रतीक
यह स्केच केवल एक कलाकृति नहीं, बल्कि उन करोड़ों फैंस की भावना का प्रतीक है, जो अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को मैदान पर जीतते हुए देखना चाहते हैं. आज जब भारत और न्यूजीलैंड की टीमें फाइनल में आमने-सामने होंगी, तब वरुण की यह कलाकृति यह याद दिलाती है कि क्रिकेट भारत में सिर्फ खेल नहीं, बल्कि एक भावना, एक जुनून और एकता का प्रतीक है.