गड्ढे में इंजीनियर की मौत के मामले में योगी सरकार का बड़ा एक्शन, नोएडा अथॉरिटी के CEO को हटाया
नोएडा में इंजीनियर की मौत के मामले में सीएम योगी के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया.
Action in engineer death case: नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के गड्ढे के कारण डूबकर मरने के मामले में योगी सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. सरकार नोएडा सरकार के सीईओ को हटा दिया है. इसके साथ ही डॉ लोकेश एम को वेटिंग लिस्ट में डाल दिया है. इंजीनियर की मौत के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद संज्ञान लिया था. मुख्यमंत्री ने एसआईटी टीम के गठन का आदेश दिया है.
5 दिनों में SIT सौंपेगी रिपोर्ट
मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसआईटी गठन करने का आदेश दिया है. एसआईटी की टीम 5 दिनों में अपनी रिपोर्ट सीएम योगी को सौंपेगी. मेरठ जोन के एडीजी की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया गया है. लेकिन एसआईटी की जांच से पहले नोएडा मेट्रो निगम के सीईओ और एमडी को उनके पदों से हटा दिया गया है.
‘लापरवाह सिस्टम’ के कारण गई सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जान
नोएडा में सिस्टम की लापरवाही के कारण 27 साल के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जान चली गई. बताया जा रहा है कि सेक्टर 150 के पास मॉल का बेसमेंट बनाने के लिए गड्ढा बनाया गया था, जिसमें पानी भर गया. इसी गड्ढे में कार के डूबने से इंजीनियर की मौत हो गई.
दफ्तर से घर लौटते समय हादसा
नोएडा में अफसरों के लापरवाह सिस्टम ने एक युवक की जान ले ली. 27 साल के युवराज मेहता सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे. वे गुरुग्राम में नौकरी करते थे. शुक्रवार को युवराज अपने दफ्तर से नोएडा घर वापस लौट रहे थे. तभी सेक्टर 150 के पास उनकी कार रेलिंग तोड़ती हुई एक 70 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई. इस गड्ढे में पानी भर गया. जिसमें डूबने से उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में पहले ही दिन फैलाई गंदगी, अधिकारी बोले- सफाई रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी