CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ी ठिठूरन, कई इलाकों में शीत लहर का अलर्ट, जानिए मौसम का हाल

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ठिठूरन बढ़ गई है. वहीं आगामी तीन दिनों तक तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, इस गिरावट के बाद फिर से तापमान में बढ़ोतरी होने के आसार हैं.
Weather news

मौसम समाचार

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ठिठूरन बढ़ गई है. वहीं आगामी तीन दिनों तक तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, इस गिरावट के बाद फिर से तापमान में बढ़ोतरी होने के आसार हैं. रायपुर और दुर्ग संभाग के कुछ इलाकों में शीत लहर का असर देखा गया है, जिससे सुबह-शाम ठंड का एहसास बढ़ गया है.

कई इलाकों में शीत लहर का अलर्ट

छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहा. रायपुर और दुर्ग संभाग के एक-दो पॉकेट में शीत लहर चली, जिससे ठंड में इजाफा हुआ. प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस जगदलपुर में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में रिकॉर्ड किया गया.

ये भी पढ़ें- Raipur: 9 साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में बाल आयोग अलर्ट, लगातार हो रही निगरानी, 22 को पेश की जाएगी रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ेगी ठिठूरन

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान लगभग स्थिर बना रहेगा. इसके बाद अगले तीन दिनों तक तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की हल्की गिरावट संभव है. इसके पश्चात तापमान में पुनः बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.

ज़रूर पढ़ें