T20 WC 2026: “BCCI के दबाव के आगे नहीं झुकेगा बांग्लादेश”, अब आसिफ नजरुल ने ICC को दी चेतावनी
बांग्लादेश क्रिकेट टीम
T20 World Cup 2026: अगले महीने से शुरू होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश की भागीदारी पर सस्पेंस गहरा गया है. आईसीसी ने बांग्लादेश को 21 जनवरी तक का अल्टीमेटम दिया है. लेकिन इससे ठीक एक दिन पहले बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने साफ कर दिया है कि वे अपनी सुरक्षा चिंताओं को लेकर कोई समझौता नहीं करेंगे.
“पाकिस्तान का उदाहरण हमारे सामने है”—आसिफ नजरुल
मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए आसिफ नजरुल ने आईसीसी को पाकिस्तान की याद दिलाई. उन्होंने कहा, “हमने तार्किक आधार पर वेन्यू बदलने की मांग की है. हम पर भारत में खेलने के लिए ‘अतार्किक दबाव’ नहीं बनाया जा सकता.”
🚨 JUST IN: Bangladesh government's sports advisor, Asif Nazrul, has said that they are not ready to change their stance about playing for the T20 World Cup, and want all their games moved to Sri Lanka
— Cricbuzz (@cricbuzz) January 20, 2026
No agreement was reached during the meetings between BCB and ICC officials… pic.twitter.com/0QNCJRSUbq
नजरुल ने तर्क दिया कि जब पाकिस्तान ने अतीत में भारत जाने से मना किया था, तब आईसीसी ने वेन्यू में बदलाव किया था, तो बांग्लादेश के लिए ऐसा क्यों नहीं हो सकता? उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आईसीसी भारतीय बोर्ड के दबाव में आकर उन पर ‘अनुचित शर्तें’ थोपने की कोशिश करती है, तो बांग्लादेश उसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगा.
विवाद की मुख्य वजह: मुस्तफिजुर और IPL का कनेक्शन
इस विवाद की जड़ में केवल सुरक्षा ही नहीं, बल्कि हालिया राजनीतिक घटनाक्रम भी है. दरअसल, भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स को निर्देश दिया था कि वे बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज कर दें. भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव के बीच उठाए गए इस कदम ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को नाराज कर दिया है, जिसके बाद उन्होंने अपने मैच सह-मेजबान श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग तेज कर दी है.
यह भी पढ़ें: BCCI Central Contracts: रोहित-विराट को लग सकता है करोड़ों का ‘झटका’! खत्म होगी A+ कैटेगरी, जानें नया प्लान
स्कॉटलैंड की एंट्री की अटकलें खारिज
पिछले कुछ दिनों से चर्चा थी कि यदि बांग्लादेश वर्ल्ड कप से पीछे हटता है, तो उनकी जगह स्कॉटलैंड को मौका दिया जा सकता है. नजरुल ने इन खबरों को अटकलें करार देते हुए कहा कि उन्हें ऐसी किसी आधिकारिक जानकारी का पता नहीं है.