भगोड़ा सट्टा किंग दीप सिन्हा पुणे एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 300 फर्जी बैंक अकाउंट से देश भर में करता था करोड़ों का लेनदेन

Surguja: छत्तीसगढ़ की सरगुजा पुलिस ने क्रिकेट सट्टा का कारोबार चलाने वाले भगोड़ा सट्टा किंग दीप सिन्हा को पुणे एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है. वह 300 फर्जी बैंक अकाउंट से देशभर में करोड़ों का लेनदेन करता था.
deep_sinha_arrest

दीप सिन्हा गिरफ्तार

Surguja News: सरगुजा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. क्रिकेट सट्टा का कारोबार चलाने वाले भगोड़ा घोषित दीप सिन्हा को पुलिस ने महाराष्ट्र के पुणे एयरपोर्ट के बाहर से गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले डेढ़ साल से फरार था . आशंका है कि वह अपने गैंग को फरारी के बीच भी ऑपरेट कर रहा था. पुलिस ने साइबर से टीम के माध्यम से उसका सुराग लगाया और उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया.

सरगुजा पुलिस को बड़ी सफलता

पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि 13 मई 2024 को अंबिकापुर थाना कोतवाली पुलिस पेट्रोलिंग टीम को सूचना मिली थी कि तीन सटोरी आयुष सिन्हा उर्फ दीप सिन्हा, अमित मिश्रा उम्र पहलू, शुभम केशरी मिलकर अपने संपर्क एवं जान-पहचान के लोगों को स्काई एक्सचेंज लिंक भेजकर IPL मैच गुजरात टाइटन्स और कोलकता किंग राइडर्स के बीच चल रहे टी-20 मैच में ऑनलाइन सट्टा खेलने और खिलाने का काम कर रहे हैं. पुलिस टीम द्वारा सूचना पर रेड की कार्रवाई की गई थी तब तीन संदिग्ध व्यक्ति मोबाइल ऑपरेट करते हुए मिले, जिसमें आयुष सिन्हा उर्फ दीप सिन्हा, अमित मिश्रा उर्फ पहलू और शुभम केसरी शामिल थे.

पुलिस को जांच में मिले सबूत

आरोपी अमित मिश्रा ऊर्फ पहलू से जब्त एप्पल मोबाइल फोन iPhone15 से Whatsapp में किए गए चैट, फोन पे ऐप में लेन-देन संबंधी सट्टा खेलने व खेलाने का साक्ष्य प्राप्त हुआ था. आयुष सिन्हा उर्फ दीप सिन्हा से सट्टा खेलने व खिलाने वाले लोगों द्वारा दिया गया ATM कार्ड तथा शुभम केशरी से हार जीत का लेखा-जोखा रखने से संबंधित लोगों का पासबुक औक चेक बुक तथा मोबाइल जिसमें सट्टा खेलने वाले लोगों का फोन पे एप्लीकेशन डाउनलोड कर पैसे की लेन देन रखने हेतु साक्ष्य मिले थे.

तीनों आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 19 मोबाइल नग, 3 पासबुक, 2 चेकबुक, 21 नग एटीएम कार्ड और 20,100 रुपए नकद व अन्य दस्तावेज बरामद कर थाना कोतवाली में पूर्व में दर्ज जुआ के केस में गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था.

गिरोह के ये सदस्य पहले हो चुके हैं गिरफ्तार

प्रकरण में आरोपियों द्वारा अन्य लोगों का आधार कार्ड लेकर फर्जी तरीके से बैंक एकाउट खोलवाकर उसका उपयोग सट्टा खेलने व खेलवाने में रकम लेन-देन हेतु उपयोग करना पाए जाने से प्रकरण में धारा 467, 468, 471, 120 (बी), भा.द.वि. एवं 66(सी) 66(डी) आईटी एक्ट का अपराध दर्ज किया गया था. इसके बाद आरोपी ऋतिक मंदिलवार उर्फ बमफोड़, नितिन यादव, अमित कुमार मिश्रा उर्फ पहलू एवं ध्रुवील पटेल, मुकेश त्रिपाठी, सत्यम केशरी कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया था. साथ ही मामले में अग्रिम विवेचना की जा रही थी. वहीं, दीप सिन्हा लगातार फरार चल रहा था.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में निकली चूहों की बारात… बैंड, बाजा और नाचते हुए चूहे! जानें क्या है पूरा मामला

मास्टर माइंड को पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक अंबिकापुर के नेतृत्व मे साइबर सेल पुलिस टीम एवं थाना कोतवाली पुलिस टीम की एक संयुक्त टीम का गठन कर मामले में शामिल मुख्य मास्टरमाइंड आरोपी आयुष सिन्हा उर्फ दीप सिन्हा को गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया. नगर पुलिस अधीक्षक राहुल बंसल के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी आयुष सिन्हा उर्फ दीप सिन्हा को पुणे महाराष्ट्र से पकड़कर हिरासत में लिया गया और गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया.

ज़रूर पढ़ें