CG Weather News: छत्तीसगढ़ में जल्द बदलेगा मौसम, पहले बढ़ेगा तापमान, फिर अचानक गिरेगा पारा, IMD ने जारी किया अलर्ट

CG Weather News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों तक प्रदेश में न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी, जिससे शीत लहर से कुछ राहत मिलेगी.
cg weather forecast today

छत्तीसगढ़ मौसम

CG Weather News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों तक प्रदेश में न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी, जिससे शीत लहर से कुछ राहत मिलेगी. हालांकि इसके बाद फिर ठंड बढ़ने के संकेत हैं और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है. फिलहाल प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है और कहीं भी बारिश की संभावना नहीं जताई गई है.

पहले बढ़ेगा तापमान, फिर अचानक गिरेगा पारा

मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में पूरे प्रदेश में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी. इसके बाद अगले दो दिनों तक ठंड फिर जोर पकड़ सकती है और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने की संभावना है.

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क रहा. दुर्ग संभाग के एक-दो इलाकों में शीत लहर दर्ज की गई, जिससे सुबह और रात के समय ठंड का असर साफ देखने को मिला.

रायपुर का मौसम

प्रदेश में फिलहाल कोई सक्रिय साइनो सिस्टम नहीं है. कल के लिए भी किसी तरह की मौसम चेतावनी जारी नहीं की गई है और मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है. अगले दो दिनों बाद भी प्रदेश में मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है.

राजधानी रायपुर में 21 जनवरी को सुबह के समय धुंध छाए रहने की संभावना है. यहां अधिकतम तापमान लगभग 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

ज़रूर पढ़ें