IND vs NZ 1st T20: वर्ल्ड कप का ‘फाइनल ऑडिशन’! नागपुर टी20 में ईशान किशन की होगी वापसी, बुमराह-हार्दिक बढ़ाएंगे टीम की ताकत
IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम आज से न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का आगाज कर रही है. वनडे सीरीज में मिली हार के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव की नजरें अब टी20 प्रारूप में अपने दबदबे को बरकरार रखने और वर्ल्ड कप के लिए सबसे सटीक टीम संयोजन ढूंढने पर हैं. नागपुर की पिच और वर्ल्ड कप की तैयारियों को देखते हुए टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव नजर आने वाले हैं.
पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी दुनिया के नंबर-1 टी20 बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और अनुभवी संजू सैमसन के कंधों पर होगी. यह जोड़ी पावरप्ले में तेज रन बनाकर विपक्षी टीम पर दबाव बनाने की कोशिश करेगी. शुभमन गिल की अनुपस्थिति में अभिषेक के पास अपनी जगह पक्की करने का यह सुनहरा अवसर है.
तिलक की चोट और नंबर-4 की जंग
तिलक वर्मा की चोट ने मध्यक्रम में चयन की दुविधा बढ़ा दी है. सूर्यकुमार यादव ने कल साफ कर दिया कि नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने के लिए ईशान किशन उतरेंगे और अपनी खोई हुई लय तलाशने की कोशिश करेंगे. हाल ही में घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले ईशान किशन और चोट के बाद लौट रहे श्रेयस अय्यर के बीच कड़ी टक्कर है. टीम मैनेजमेंट अनुभव के साथ जाना चाहेगा या मौजूदा फॉर्म के साथ, यह देखना दिलचस्प होगा.
ऑलराउंडर्स और फिनिशिंग की जिम्मेदारी
हार्दिक पंड्या की वापसी से टीम को वह संतुलन मिला है जिसकी वनडे सीरीज में कमी खली थी. दोनों खिलाड़ी गेंद और बल्ले से मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं. अक्षर पटेल चोट के बाद अपनी दावेदारी मजबूत करने उतरेंगे. फिनिशर के तौर पर रिंकू की वापसी हुई है. जितेश शर्मा पर उन्हें दी गई प्राथमिकता यह दर्शाती है कि वर्ल्ड कप की मुख्य योजनाओं में रिंकू सबसे ऊपर हैं.
यह भी पढ़ें: BBL 2026: बाबर आजम का ‘फ्लॉप शो’! 2 बॉल में खेल खत्म, जीरो पर हुए आउट, क्या अब टीम से भी होंगे बाहर?
भारत की संभावित प्लेइंग-11
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर/ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, हर्षित राणा/शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.