Vistaar News|फोटो गैलरी|ये है छत्तीसगढ़ का सबसे ऊंचा और खूबसूरत वॉटरफॉल, क्या आपने देखा?
ये है छत्तीसगढ़ का सबसे ऊंचा और खूबसूरत वॉटरफॉल, क्या आपने देखा?
Highest waterfall in Chhattisgarh: नारायणपुर के अबूझमाड़ में छिपे कई मनमोहक जलप्रपात हैं, इनमें से हांदावाड़ा जलप्रपात को सबसे बड़े झरने के तौर पर जाना जाता है. घने जंगल के अंदर करीब 500 फीट की ऊंचाई से गिरते इस वाटरफॉल के नजदीक अब तक बेहद कम लोग पहुंच पाए हैं.
Written By श्वेक्षा पाठक
|
Last Updated: Jan 21, 2026 12:29 PM IST
1 / 6
छत्तीसगढ़ में तो वैसे कई सारे वॉटरफॉल्स हैं, लेकिन एक ऐसा झरना भी है, जो सबसे ऊंचा और खूबसूरत है.
2 / 6
ये झरना नारायणपुर जिले के ओरछा ब्लाक के अंतर्गत हांदावाड़ा में है, जो यहां का सबसे उंचा झरना है.
3 / 6
ये झरना अबूझमाड़ के मैदानों से बहकर आया एक नाला धारा डोंगरी पहुंचकर एक जलप्रपात बन जाता है, इसे ही हांदावाड़ा वॉटरफॉल कहते हैं.
4 / 6
इस वॉटरफॉल पर पहले फिल्म ‘बाहुबली’ के सीन की शूटिंग होने वाली थी, लेकिन ये पूरा एरिया नक्सल प्रभावित है. जिसकी वजह से नहीं हुई.
5 / 6
हांदावाड़ा वाटरफॉल को देखना चाहते हैं, तो बारिश में यहां जा सकते है. इस वॉटरफॉल की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है.
6 / 6
इस जगह पर आदिवासियों द्वारा बांस की खपच्चियों को तार से बांधकर पैदल चलने वाला झूला पुल बनाया गया है. जो इस वॉटरफॉल तक जाता है.