ICC ODI Rankings: डैरिल मिचेल बने वनडे के नए ‘बादशाह’, कोहली से छीना नंबर-1 का ताज

ICC ODI Rankings: आईसीसी की ताजा जारी वनडे रैंकिंग में एक बड़ा फेरबदल हुआ है. भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए यह खबर थोड़ी निराशाजनक है क्योंकि विराट कोहली ने नंबर-1 बल्लेबाज का ताज गंवा दिया है.
Virat Kohli and Daryl Mitchell

विराट कोहली और डेरिल मिचेल

ICC ODI Rankings: आईसीसी की ताजा जारी वनडे रैंकिंग में एक बड़ा फेरबदल हुआ है. भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए यह खबर थोड़ी निराशाजनक है क्योंकि विराट कोहली ने नंबर-1 बल्लेबाज का ताज गंवा दिया है. न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डैरिल मिचेल अब दुनिया के नए नंबर-1 वनडे बल्लेबाज बन गए हैं. कीवी बल्लेबाज डैरिल मिचेल ने इस सीरीज में बल्ले से ऐसा गदर मचाया कि उन्होंने सीधे टॉप पर छलांग लगा दी है.

डैरिल मिचेल का ‘विराट’ प्रहार

न्यूजीलैंड को भारत में पहली बार ऐतिहासिक वनडे सीरीज (2-1) जिताने में डैरिल मिचेल की भूमिका सबसे अहम रही. उन्होंने सीरीज के तीन मैचों में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया. मिचेल ने 3 पारियों में 176.00 के औसत से 352 रन बनाए. सीरीज के निर्णायक मैच (इंदौर) में शानदार 137 रनों की पारी खेली, जिसने न केवल न्यूजीलैंड को जीत दिलाई बल्कि उन्हें 845 रेटिंग अंकों के साथ दुनिया का सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज भी बना दिया.

कोहली से 7 दिन में ही छिना ताज

दिलचस्प बात यह है कि विराट कोहली पिछले सप्ताह (14 जनवरी) ही करीब 1645 दिनों के बाद दोबारा वनडे के नंबर-1 बल्लेबाज बने थे. हालांकि, डैरिल मिचेल के असाधारण प्रदर्शन के सामने उनका यह राजपाट केवल 7 दिन ही चल पाया. कोहली ने भी इस सीरीज के आखिरी मैच में 124 रन की शानदार पारी खेली, जिससे उनके रेटिंग अंक बढ़कर 795 हो गए, लेकिन मिचेल की ‘विराट’ बढ़त के कारण वे दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं.

यह भी पढ़ें: WPL 2026: बीच मैदान पर अंपायर से भिड़ीं लिजेल ली! आउट या नॉट आउट के चक्कर में हुआ जमकर हंगामा, अब लगा भारी जुर्माना

भारतीय टीम को दोहरा झटका

केवल कोहली ही नहीं, बल्कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी नुकसान उठाना पड़ा है. वे अब रैंकिंग में चौथे स्थान पर खिसक गए हैं. वहीं, गेंदबाजों की सूची में जसप्रीत बुमराह अभी भी शीर्ष स्थान के करीब बने हुए हैं, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हार का असर पूरी टीम के अंकों पर पड़ा है.

ज़रूर पढ़ें