Big Boss: बिग बॉस OTT हुआ बंद, अब नहीं आएगा चौथा सीजन, मेकर्स ने किया कन्फर्म

Bigg Boss OTT Season 4 Cancelled: स्क्रीन से बातचीत के समय ऋषि नेगी ने कहा कि पिछले साल उन्होंने हिंदी वर्जन को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी पेश किया था. शो पहले जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुआ और उसके बाद टीवी पर प्रसारित किया गया. उनके मुताबिक, आगे भी इसी पैटर्न को अपनाने की जरूरत है.
Salman Khan

सलमान खान

Bigg Boss OTT Season 4 Cancelled: रियलिटी शो बिग बॉस इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में है. बिग बॉस ओटीटी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. बताया जा रहा है कि अब इस रियलिटी शो का चौथा सीजन नहीं बनाया जाएगा. यानी बिग बॉस के ओटीटी वर्जन पर हमेशा के लिए विराम लग गया है. पिछले काफी समय से इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही थीं, लेकिन अब इन अटकलों पर विराम लग गया है. शो के क्रिएटर ऋषि नेगी ने खुद इस खबर की ऑफिशियली पुष्टि कर दी है.

ऋषि नेगी ने क्या कहा?

स्क्रीन से बातचीत के समय ऋषि नेगी ने कहा कि पिछले साल उन्होंने हिंदी वर्जन को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी पेश किया था. शो पहले जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुआ और उसके बाद टीवी पर प्रसारित किया गया. उनके मुताबिक, आगे भी इसी पैटर्न को अपनाने की जरूरत है. दूसरी भाषाओं में बिग बॉस को टीवी और डिजिटल पर एक साथ दिखाया जाता है. उन्होंने बताया कि ओटीटी और टीवी दोनों का अपना-अपना बड़ा बाजार है और दोनों की ऑडियंस अलग होती हैं. कई दर्शक ऐसे हैं जिन्हें टीवी पर ही शो देखना पसंद है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि उनकी मां भी बिग बॉस सिर्फ टीवी पर ही देखती हैं.

क्या अब बिग बॉस ओटीटी पर नहीं आएगा?

सूत्रों की मानें तो मेकर्स का कहना है कि बिग बॉस के हिंदी में दो अलग-अलग वर्जन चलाने की अब कोई खास जरूरत नहीं रह गई है, क्योंकि दोनों शोज का कॉन्सेप्ट और फॉर्मेट लगभग एक जैसा ही होता है. पहले फर्क सिर्फ टेलीकास्ट को लेकर था. लेकिन अब जब मेन बिग बॉस एक ही समय में ओटीटी और टीवी दोनों प्लेटफॉर्म्स पर दिखाया जा रहा है, तो अलग से ओटीटी वर्जन जारी रखना सही नहीं माना गया.

बिग बॉस बंगाली वर्जन में आ रहा है

पिछले हफ्ते प्रोडक्शन कंपनी Banijay Asia के दीपक धर ने बिग बॉस के भोजपुरी और पंजाबी वर्जन शुरू करने की घोषणा की थी. वहीं मेकर्स इस साल बंगाली वर्जन भी लेकर आ रहे हैं. इस पर बात करते हुए ऋषि ने बताया कि फिलहाल बिग बॉस हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और मराठी भाषाओं में प्रसारित हो रहा है. आगे उन्होंने कहा कि इस साल शो के दायरे को और बढ़ाया जा रहा है. हालांकि बिग बॉस बांग्ला के होस्ट के नाम का अभी खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन उन्होंने संकेत जरूर दिया कि इस वर्जन का होस्ट पैन-इंडिया स्तर पर काफी मशहूर होगा.

ये भी पढ़ेंHorror Films In 2026: इस साल सिनेमाघरों में होगा डर का राज, रिलीज होंगी ये हॉरर फिल्में

बिग बॉस का ओटीटी वर्जन कब शुरू हुआ था?

बिग बॉस (Big Boss)का ओटीटी वर्जन साल 2021 में शुरू किया गया था, जिसकी मेजबानी करण जौहर ने की थी. वहीं इस सीजन की विजेता दिव्या अग्रवाल बनी थीं. इसके बाद दूसरे सीजन को सलमान खान ने होस्ट किया और एल्विश यादव ने खिताब अपने नाम किया. यह सीजन जबरदस्त हिट साबित हुआ था. वहीं रियलिटी शो के तीसरे ओटीटी सीजन की जिम्मेदारी अनिल कपूर ने संभाली और इस सीजन की ट्रॉफी सना मकबूल ने जीती थी.

ज़रूर पढ़ें