लाल शकरकंद में कहीं मिलावट तो नहीं? जानिए पहचान करने का आसान तरीका

Sweet Potato Safety: शकरकंद एक ऐसी सब्जी है, जो दिवाली के समय ज्यादा खाई जाती है. ताजा और चमकदार दिखने वाला शकरकंद हर बार सेहत के लिए सुरक्षित नहीं होता. FSSAI के अनुसार, कई जगह शकरकंद को लाल दिखाने के लिए हानिकारक रंग लगाए जाते हैं. ऐसे शकरकंद का सेवन सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है. इस खबर में हम आपको असली शकरकंद पहचानने का आसान तरीका बताएंगे.

ज़रूर पढ़ें