बिलासपुर कांग्रेस में ‘कलह’… पूर्व जिला अध्यक्ष ने भरे मंच से दी नसीहत तो आया सियासी उबाल, अब TS सिंहदेव ने दिया बयान

Bilaspur News: बिलासपुर कांग्रेस में कलह देखने को मिली है. पूर्व जिला अध्यक्ष ने कहा कि कई गद्दार अनुशासनहीन हैं, जिन पर डंडा चलाना जरूरी है. अब इस पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता TS सिंहदेव का बयान सामने आया है.
bilaspur_congress

बिलासपुर कांग्रेस में 'कलह'

Bilaspur News: बिलासपुर में कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्षों के पदभार ग्रहण के दिन एक ऐसी घटना हो गई जो पूरे छत्तीसगढ़ में चर्चा का विषय बन गई है. यहां पूर्व जिला अध्यक्ष ने मंच से नसीहत देते हुए कहा कि कई गद्दार-अनुशासनहीन हैं, जिन पर डंडा चलाना जरूरी है. जानें क्या है पूरा मामला-

क्या है पूरा मामला?

बिलासपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष विजय पांडे ने इस आयोजन के दौरान मंच पर मौजूद बड़े नेताओं को कई तरह की नसीहत दी है. उन्होंने कहा- ‘पांच साल कांग्रेस रही. चुनाव आते ही कई लोगों की भाषा और कर्म बदल जाते हैं. ऐसे ही लोग कांग्रेस को भीतर से हराते हैं. बाहर के दुश्मन से ज्यादा खतरनाक अंदर के गद्दार हैं. अनुशासन बिना पार्टी नहीं चलती है. अनुशासन का डंडा अध्यक्षों के हाथ में होना चाहिए, जो नुकसान पहुंचाएंगे, उन पर कार्रवाई जरूरी है. तभी बचेगी कांग्रेस तभी जीतेगी कांग्रेस!’

पूर्व जिला अध्यक्ष विजय पांडे के बयान से ऐसा लग रहा था कि मंच पर पूर्व जिला अध्यक्ष विजय पांडे को किसी तरह का दर्द है, जो उनके मुंह से फूट पड़ा है. सबसे बड़ी बात यह है कि कांग्रेसी विजय पिछले कई साल से जिला अध्यक्ष रहे हैं. लिहाजा यह बात वे शायद अपनी अनुभव के आधार पर बोल रहे थे. उन्होंने मंच पर इशारा करते हुए विधायक दिलीप लहरिया को भी कहा कि पहले लोग संगठन में रहते हैं और फिर जब कोई विधायक बन जाता है तब उनके पीछे घूमने लगते हैं.

TS सिंहदेव ने दिया बयान

इस मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता TS सिंह देव का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि वे पूर्व जिला अध्यक्ष विजय पांडे की बातों से सहमत हैं. कांग्रेस में अनुशासन जरूरी है तब ही चुनाव में अच्छी पकड़ और मजबूती आ सकती है. इसके अलावा उन्होंने नवनियुक्त जिला अध्यक्षों को नसीहत भी दी. साथ ही उन्होंने राहुल गांधी की ट्रेनिंग और चुनाव में जनता के बीच कैसे जाना है यह भी बताया.

ये भी पढ़ें- CG Cabinet Decision: आबकारी नीति को मंजूरी, नवा रायपुर में 4 उद्यमिता केंद्र बनाने और STPI से समझौता, पढ़ें साय कैबिनेट के बड़े फैसले

राष्ट्रीय सचिव ने दी है यह नसीहत

राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र यादव ने भी कहा है कि नए जिला अध्यक्ष काफी अनुभवी है और उन्हें ऐसे जिला अध्यक्ष मिलने के बाद कांग्रेस को मजबूती मिलने और बिलासपुर में आने वाले चुनाव में बढ़त मिलने की बात को बल मिल रहा है.

अब बड़ा सवाल ये है कि आखिर किसे गद्दार कहा गया है? पूर्व जिला अध्यक्ष विजय पांडे ने मंच पर लगभग 1 मिनट से ज्यादा का भाषण दिया, जिसमें उन्होंने कई कांग्रेसियों को गद्दार भी कहा है. उन्होंने ‘अवसरवादी’ जैसे शब्दों का भी प्रयोग किया. विजय पांडे आखिर किसके ऊपर अनुशासन का डंडा चलवाना चाहते हैं यह भी बात चर्चा का विषय बनी हुई है. उनकी बातों से बिलासपुर के लोगों को यह महसूस हो रहा था कि पिछले कार्यकाल में उनका दौर कांग्रेस में ठीक नहीं रहा है इसलिए ही वे असली और नकली कांग्रेसियों को पहचान और स्तरहीन कांग्रेसियों को बाहर करने की बात कह रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें