IND vs NZ: नागपुर में ‘सिक्सर’ शर्मा शो! अभिषेक ने जड़े 8 गगनचुंबी छक्के, युवराज सिंह को छोड़ा पीछे
अभिषेक शर्मा
IND vs NZ: कल नागपुर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. भारत ने इस मैच में 48 रन से जीत के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त बनानी ली है. अभिषेक शर्मा ने इस मैच में क्रिकेट प्रेमियों को पुराने ‘युवराज सिंह’ की याद दिला दी. पहले टी20 में अभिषेक ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया और मैदान के हर कोने में बाउंड्री की बौछार कर दी.
अभिषेक शर्मा ने अपनी पारी में केवल चौकों और छक्कों से ही न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के होश उड़ा दिए. उन्होंने 35 गेंदों में 86 रन की पारी खेली. जिसमें 8 छक्के और 5 चौके जड़े. अभिषेक ने इस मैच में टी20 क्रिकेट में 5000 रन भी पूरे कर लिए. उन्होंने केवल 165 पारियों में यह मुकाम हासिल कर विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है.
For his authoritative opening act, Abhishek Sharma bags the Player of the Match award 🏅
— BCCI (@BCCI) January 21, 2026
Relive his knock ▶️ https://t.co/WSNLEfd35F#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank | @OfficialAbhi04 pic.twitter.com/3mCtrzuub2
गुरु युवराज सिंह को छोड़ा पीछे
इस पारी के दौरान अभिषेक शर्मा ने वह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली, जिसका इंतजार मैच शुरू होने से पहले ही किया जा रहा था. उन्होंने इस मैच में दो छ्क्के लगाते ही युवराज सिंह (74 छक्के) को पीछे छोड़ दिया है. अभिषेक ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 81 छक्के पूरे कर लिए हैं. युवी ने जहां 74 छक्के 58 मैचों में लगाए थे, वहीं अभिषेक ने यह कारनामा मात्र 34वें मैच में कर दिखाया.
न्यूजीलैंड के खिलाफ नया भारतीय रिकॉर्ड
अभिषेक शर्मा अब न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टी20 अंतरराष्ट्रीय पारी में सबसे ज्यादा छक्के (8) लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा के नाम था, जिन्होंने कीवी टीम के खिलाफ एक मैच में 7-7 छक्के लगाए थे.
यह भी पढें: IND vs New Zealand: नागपुर टी-20 में भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रनों से हराया, अभिषेक-रिंकू की विस्फोटक पारी
वर्ल्ड कप 2026 के लिए ‘तैयार’ हैं अभिषेक
अभिषेक की इस पारी ने चयनकर्ताओं को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि वे वर्ल्ड कप में ओपनिंग के लिए सबसे प्रबल दावेदार हैं. उनकी बल्लेबाजी की सबसे बड़ी खूबी यह रही कि उन्होंने बिना किसी डर के 180+ के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, जो आधुनिक टी20 क्रिकेट की सबसे बड़ी मांग है.