BBL 2026: 11 पारियों में महज 202 रन, धीमी बल्लेबाजी…फजीहत के बीच बाबर आजम बिग बैश छोड़कर लौटे पाकिस्तान
बाबर आजम
BBL 2026: सिडनी सिक्सर्स को कल होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ ‘करो या मरो’ वाले क्वालीफायर-2 मुकाबले में उतरना है, लेकिन इस मैच से पहले पाकिस्तान के बाबर आजम बाहर हो गए हैं. पीसीबी ने आधिकारिक तौर पर ‘नेशनल कैंप’ का हवाला देते हुए उन्हें वापस बुलाया है, लेकिन उनके हालिया प्रदर्शन ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
आंकड़ों में बाबर का ‘फ्लॉप शो’
पूरे सीजन में बाबर आजम का बल्ला वह कमाल नहीं दिखा सका जिसके लिए वे जाने जाते हैं. विशेष रूप से उनका स्ट्राइक रेट सिडनी सिक्सर्स के लिए बड़ी चिंता का विषय बना रहा. बाबर का प्रदर्शन इस सीजन में बेहद शर्मनाक रहा है. उन्होंने खेले 11 मैचों में 22 के औसत से 202 रन बनाए हैं. बाबर ने केवल 2 अर्धशतक जड़े हैं. पाकिस्तानी खिलाड़ी का बाहर होना लीग के लिए कुछ बदलेगा नहीं. उनकी जगह कोई दूसरा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है.
Babar Azam will return to Pakistan to commence preparations for upcoming international matches.#BBL15 pic.twitter.com/bH5cGRfjh8
— KFC Big Bash League (@BBL) January 22, 2026
PCB के फैसले के पीछे की असली वजह?
भले ही आधिकारिक कारण ‘नेशनल कैंप’ बताया गया है, लेकिन ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि पीसीबी ने यह कदम बाबर के गिरते आत्मविश्वास को और अधिक चोट पहुंचने से बचाने के लिए उठाया है. बीबीएल में लगातार कम स्कोर और धीमी बल्लेबाजी के कारण उन पर दबाव बढ़ता जा रहा था. 7 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बोर्ड चाहता है कि बाबर पाकिस्तान के घरेलू माहौल में अपनी लय वापस पाएं.
ड्रेसिंग रूम में ‘तनाव’ और स्मिथ से अनबन
बाबर का यह सीजन केवल रनों के लिए ही खराब नहीं रहा, बल्कि मैदान पर उनकी बॉडी लैंग्वेज भी सुस्त दिखी. 16 जनवरी को हुए मैच में स्टीव स्मिथ द्वारा सिंगल के लिए मना किए जाने पर बाबर की नाराजगी जगजाहिर हुई थी. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ियों का मानना था कि बाबर की धीमी बल्लेबाजी टीम के अन्य खिलाड़ियों (विशेषकर स्मिथ) पर अतिरिक्त दबाव बना रही थी.
पाकिस्तान का अगला मिशन
पाकिस्तान को वर्ल्ड कप से ठीक पहले अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. यह सीरीज बाबर आजम के लिए ‘अग्निपरीक्षा’ होगी क्योंकि अभी तक वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी स्क्वाड का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.