कोरियन सीरीज को पछाड़कर ‘तस्करी’ बनी ग्लोबल विनर, आर्यन खान और कुणाल खेमू की फिल्मों का रिकॉर्ड ध्वस्त

Highest Viewed Non-English show: नीरज पांडे के निर्देशन में बनी फिल्म 'तस्करी' में इमरान हाशमी एक कस्टम अधिकारी की भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म को 54 लाख व्यूज़ के साथ-साथ 29.4 करोड़ (294 लाख) घंटों का वॉच टाइम भी मिला है.
Taskari

फिल्म तस्करी

Highest Viewed Non-English show: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इमरान हाशमी की लेटेस्ट फिल्म इन दिनों ओटीटी पर खूब धमाल मचा रही है. 14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘तस्करी’ केवल एक हफ्ते के अंदर ही नेटफ्लिक्स के टॉप 10 नॉन-इंग्लिश शो की वर्ल्ड लिस्ट में शामिल होकर एक अनोखा रिकॉर्ड बना लिया है. फिल्म ‘तस्करी’ इस लिस्ट में शामिल होने वाला एकमात्र भारतीय शो बन गया है. वहीं हाल ही में रिलीज हुई कुणाल खेमू की फिल्म ‘सिंगल पापा’ भी इस लिस्ट में दो हफ्ते तक छठे स्थान पर बनी रही है. बता दें कि सितंबर में रिलीज हुई आर्यन खान की फिल्म ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आई थी, जिसे अब इमरान की फिल्म ‘तस्करी’ ने पछाड़ दिया है. वहीं फिल्म ‘तस्करी’ को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है.

फिल्म ‘तस्करी’ बनी ग्लोबल विनर

नीरज पांडे के निर्देशन में बनी फिल्म ‘तस्करी’ में इमरान हाशमी एक कस्टम अधिकारी की भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म को 54 लाख व्यूज़ के साथ-साथ 29.4 करोड़ (294 लाख) घंटों का वॉच टाइम भी मिला है. इसके अलावा, फिल्म ‘तस्करी’ को IMDb पर 7.3 की शानदार रेटिंग मिली है.

दूसरे नंबर पर कौन सी फिल्म है?

  • रैंकिंग में दूसरे स्थान पर कोरियन सीरीज ‘कैन दिस लव बी ट्रांसलेटेड?’ का दबदबा है, जिसने 40 लाख (4 मिलियन) व्यूज और 53.2 मिलियन घंटों का वॉच-टाइम हासिल किया है.
  • यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि ‘तस्करी’ की कुल समय केवल 5 घंटे 24 मिनट है, वहीं इस कोरियन सीरीज का टाइम 13 घंटे 11 मिनट है.

फिल्म ‘सिंगल पापा’ की क्या रैंकिंग है?

  • इससे पहले 12 दिसंबर को रिलीज हुई कुणाल खेमू की फिल्म ‘सिंगल पापा’ ने महज एक हफ्ते के अंदर ही इस लिस्ट में अपनी जगह बना ली थी.
  • इस शो ने 15 लाख व्यूज और 61 लाख घंटे के वॉच-टाइम के साथ नौवां स्थान हासिल किया था.
  • वहीं दूसरे वीक में यह फिल्म 28 लाख व्यूज और 112 लाख घंटे के वॉच-टाइम के साथ छठवें नंबर पर पहुंच गई.

ये भी पढ़ें- Big Boss: बिग बॉस OTT हुआ बंद, अब नहीं आएगा चौथा सीजन, मेकर्स ने किया कन्फर्म

‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ किस पायदान पर है?

वहीं, सितंबर में रिलीज हुई आर्यन खान की फिल्म ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ ने भी तीन हफ्तों तक इस लिस्ट में अपनी मजबूत पकड़ बनाई थी. अपने पहले हफ्ते में यह फिल्म 28 लाख व्यूज और 148 लाख घंटों के वॉच-टाइम के साथ चौथे पायदान पर रही. दिलचस्प बात यह है कि दूसरे हफ्ते में भी फिल्म ने अपनी लोकप्रियता बरकरार रखी और 32 लाख व्यूज व 169 लाख घंटों के वॉच-टाइम के साथ चौथे स्थान पर ही जमी रही.

हालांकि, तीसरे हफ्ते में प्रदर्शन कुछ धीमा रहा और 14 लाख व्यूज व 73 लाख घंटों के वॉच-टाइम के साथ यह खिसककर आखिरी पायदान पर पहुंच गई. इस शो की कुल अवधि 5 घंटे 20 मिनट थी.

ज़रूर पढ़ें