कौन है 1 करोड़ का इनामी पतिराम मांझी उर्फ अनल दा? 10 साथियों के साथ झारखंड में हुआ ढेर

Patiram Manjhi Died: झारखंड में सुरक्षाबलों के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में जवानों को बड़ी सफलता मिली है. जवानों ने 1 करोड़ के इनामी CC मेंबर पतिराम मांझी उर्फ अनल दा को ढेर कर दिया है. इस मुठभेड़ में अनल दा के साथ 10 से ज्यादा नक्सली ढेर हुए हैं. मुठभेड़ जारी है.
patiram_manjhi_died

ढेर हुआ 1 करोड़ का इनामी पतिराम मांझी

Patiram Manjhi Encounter: झारखंड में सुरक्षाबलों को ‘लाल आतंक’ के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. प्रदेश के चाईबासा इलाके में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में जवानों ने 1 करोड़ के नक्सली पतिराम मांझी उर्फ अनल दा को ढेर कर दिया है. इस मुठभेड़ में उसके 10 साथी भी ढेर हुए हैं. जानिए कौन है पतिराम मांझी-

कौन है 1 करोड़ का इनामी पतिराम मांझी?

  • झारखंड में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में पतिरमा मांझी मारा गया है.
  • पतिराम मांझी के और भी नाम थे. उसे अनल दा, तूफान, पतिराम मरांडी और रमेश भी बोला जाता था.
  • वह झारखंड के गिरिडीह जिले के झरहा बालेथान गांव का रहने वाला था.
  • उसकी उम्र करीब 59 साल थी.
  • वह सेंट्रल कमेटी का मेंबर यानी CC मेंबर था.
  • इसके अलावा पतिराम मांझी BJSAC यानी बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी का सेक्रेटरी और ERB यानी ईस्टन रीजनल ब्यूरो का सदस्य भी था.
  • वह अपने साथ AK47 रखता था.
  • पतिराम मांझी पर झारखंड सरकार ने 1 करोड़ रुपए का इनाम घोषित किया था.
  • जानकारी के मुताबिक वह 1987 से नक्सल संगठन में एक्टिव था.

झारखंड में 10 नक्सली ढेर

22 जनवरी 2026 की सुबह झारखंड में चाईबासा इलाके के सारंडा के घने जंगलों में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में 10 से ज्यादा नक्सली ढेर हो गए हैं. ढेर होने वाले नक्सलियों में 1 करोड़ का इनामी पतिराम मांझी भी ढेर हो गया है.

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर के डोडा में सेना की गाड़ी खाई में गिरी, हादसे में 10 जवानों की मौत

नक्सलियों का गढ़ है सारंडा इलाक

झारखंड का सारंडा जंगल, लंबे समय से नक्सलियों का गढ़ माना जाता है. जानकारी के मुताबिक यहां नक्सलियों के बंकर थे. इस इलाके में कई खूंखार नक्सली एक्टिव रहे हैं, जिन पर लाखों-करोड़ों का इनाम था. जवानों ने इस जंगल में मौजूद नक्सलियों के कई ठिकाने और बंकरों को पहले ही नष्ट कर दिया है.

बता दें कि इससे पहले साल 2025 में भी झारखंड में जवानों ने 2 CC मेंबर सहदेव सोरेन और प्रयाग मांझी का एनकाउंटर किया था. झारखंड में अब तक कुल 3 CC मेंबर एनकाउंटर में मारे गए हैं.

ज़रूर पढ़ें