T20 WC 2026: बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप का किया बहिष्कार, भारत में नहीं खेलेगी टीम, BAN सरकार का बड़ा फैसला

T20 WC 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के आगाज से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बहुत बड़ा भूचाल आ गया है. बांग्लादेश सरकार और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि उनकी टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत का दौरा नहीं करेगी और इस मेगा इवेंट का बहिष्कार करेगी.
Bangladesh Cricket Team

बांग्लादेश क्रिकेट टीम

T20 WC 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के आगाज से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बहुत बड़ा भूचाल आ गया है. बांग्लादेश सरकार और क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि उनकी टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत का दौरा नहीं करेगी और इस मेगा इवेंट का बहिष्कार करेगी.

आईसीसी (ICC) के 24 घंटे के अल्टीमेटम के खत्म होने के बाद, बांग्लादेश सरकार ने यह कड़ा फैसला लिया है. टी20 वर्ल्ड कप में यह पहला मौका है जब किसी टीम ने सुरक्षा और राजनीतिक कारणों का हवाला देते हुए ऐन मौके पर वर्ल्ड कप से अपना नाम वापस लिया है.

स्कॉटलैंड की होगी ‘वाइल्ड कार्ड’ एंट्री

बांग्लादेश के आधिकारिक तौर पर हटने के बाद आईसीसी ने अपना ‘प्लान-बी’ लागू करने की तैयारी शुरू कर दी है. टी20 रैंकिंग के आधार पर स्कॉटलैंड को बांग्लादेश की जगह ग्रुप-सी में शामिल किया जाएगा. अब ग्रुप-सी में वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, नेपाल और इटली के साथ स्कॉटलैंड की टीम भिड़ेगी. स्कॉटलैंड को तैयारी के लिए अब बहुत कम समय मिलेगा, क्योंकि टूर्नामेंट 7 फरवरी से शुरू हो रहा है.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड पर गिरेगी गाज

इस बहिष्कार के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के लिए भविष्य की राह बहुत कठिन होने वाली है. आईसीसी बीसीबी पर करोड़ों डॉलर का भारी जुर्माना लगा सकता है. क्रिकेट को नुकसान पहुंचाने के लिए बांग्लादेश पर भविष्य के आईसीसी आयोजनों में भाग लेने पर भी प्रतिबंध लग सकता है. इसके अलावा किसी इंटरनेशनल इवेंट से बाहर रहने टीम के खिलाड़ियों पर भी बूरा असर डालता है.

यह भी पढ़ें: T20 WC 2026: “हम भारत में सुरक्षित नहीं”, ICC के अल्टीमेटम के बाद भी बांग्लादेश की अकड़ नहीं हो रही कम, होगा टूर्नामेंट से बाहर?

ज़रूर पढ़ें