इस योजना के तहत आधार कार्ड से मिल रहा 90 हजार का लोन, जानिए किसे मिलेगा लाभ
PM Svanidhi Scheme: आज की महंगाई में महीने की अच्छी-खासी सैलरी भी जीवनयापन के लिए कम पड़ जाती है. वहीं अगर बच्चों की शादी करनी हो, इलाज कराना हो या कोई नया व्यवसाय शुरू करना हो, तो इसके लिए लोन की आवश्यकता पड़ ही जाती है. नागरिकों की इसी आर्थिक तंगी को देखते हुए भारत सरकार ने एक ऐसी योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत नया व्यापार शुरू करने वाले लोगों को आधार कार्ड के जरिए 90 हजार रुपये तक का लोन मिल सकता है.
वैसे तो केंद्र सरकार द्वारा नागरिकों के हित में कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन सरकार की यह योजना बाकी योजनाओं से बेहद खास है.
केंद्र सरकार की 'प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना' उन लोगों के लिए है, जो अपना छोटा कारोबार शुरू करना चाहते हैं.
इस योजना के तहत पात्र व्यक्ति केवल आधार कार्ड के जरिए 90,000 रुपये तक का लोन ले सकता है.
इसका रकम तीन चरणों में मिलता है, पहले चरण में 10 हजार, दूसरे में 30 हजार और तीसरे चरण में 50 हजार.
'प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना' खास तौर पर शहरी इलाकों में काम करने वाले रेहड़ी-पटरी वालों और छोटे दुकानदारों के लिए शुरू की गई है.
जो लोग समय पर ईएमआई चुकाते हैं, उन्हें 7 प्रतिशत तक ब्याज में छूट (सब्सिडी) का लाभ मिलता है, जो सीधे उनके बैंक खाते में जमा की जाती है.
इस योजना का लाभ वही लोग ले सकते हैं, जो शहरों या कस्बों में स्ट्रीट वेंडर के रूप में काम कर रहे हों.
इसके लिए नगर निकाय से मिला वेंडिंग सर्टिफिकेट या पहचान पत्र होना जरूरी है.
योजना में आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pmsvanidhi.mohua.gov.in पर मोबाइल नंबर से लॉगिन कर फॉर्म भरा जा सकता है.