अपहरण, हत्या और एनकाउंटर…किराएदार ने किया व्यापारी के बेटे को किडनैप, फिर मर्डर कर बॉक्स में भरी लाश, रुह कंपा देगी वारदात
चित्रकूट में रुह कंपाने वाली वारदात
Chitrakoot Encounter: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले से एक रुह कंपाने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक व्यापारी के घर में रहने वाले किराएदार ने 13 साल के बच्चे का अपहरण कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. इसके बाद शव को ताला बंद बॉक्स में भर दिया. इस पूरे मामले का खुलासा होते ही पुलिस कार्रवाई करने पहुंची तो मुख्य आरोपी कल्लू और उसके साथी इरफान के साथ मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में कल्लू ढेर हो गया, जबकि उसका साथी इरफान घायल हो गया है. इरफान को इलाज के लिए प्रयागराज रेफर किया गया है.
कैसे हुआ मामले का खुलासा?
- इस पूरी वारदात का खुलासा 22 जनवरी 2026 को हुआ है.
- पुलिस ने एक ताला बंद बॉक्स में बच्चे का शव बरामद किया.
#BREAKING | यूपी के चित्रकूट में कपड़ा व्यापारी के बेटे की हत्या के विरोध में प्रदर्शन, इरफान नाम के आरोपी की एनकाउंटर में मौत
— Vistaar News (@VistaarNews) January 23, 2026
#UPNews #Chitrakoot #UPPolice #Encounter #Murder pic.twitter.com/fRNAjaWm3s
कैसे दिया वारदात को अंजाम?
- आरोपी ने जान-पहचान का फायदा उठाकर पूरी वारदात को अंजाम दिया.
- आरोपी कल्लू 10 दिसंबर तक व्यापारी अशोक केसरवानी के घर पर किराए से रहता था.
- अनबन के कारण उससे व्यापारी ने कमरा खाली करने के लिए कहा था.
- इसका बदला लेने के लिए कल्लू ने अपने साथी इरफान के साथ मिलकर षड़यंत्र रचा.
- उसने बच्चे को बाइक सिखाने के बहाने बुलाया और फिर वारदात को अंजाम दिया.
- बच्चा उसे जानता था और बाइक सीखना चाहता था तो वह उसके पास चला गया.
- इसका फायदा उठाकर आरोपियों ने बच्चे की हत्या कर शव को बॉक्स में छुपा दिया.
एनकाउंटर में ढेर हुआ कल्लू
बच्चे के मर्डर की खबर मिलते ही व्यापारियों में आक्रोश फैल गया. बरगढ़ कस्बे के सभी व्यापारी एकजुट होकर सड़कों पर उतर आए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. हालात को संभालने के लिए जिले के सभी पुलिस थानों की फोर्स तैनात की गई. वहीं, इस मामले की जांच और कार्रवाई के दौरान मुख्य आरोपी कल्लू ढेर हो गया, जबकि उसका साथी इरफान घायल हो गया. इरफान का इलाज जारी है.
अपडेट जारी है…