Hunter 350 से Honda H’ness तक… 350cc सेगमेंट में ये हैं सबसे दमदार बाइक्स
Royal Enfield Hunter 350: 2026 में 350cc सेगमेंट की बाइक्स सिर्फ पावर तक सीमित नहीं रहीं, बल्कि ये डेली कम्यूट और लॉन्ग राइड दोनों के लिए बेहतर विकल्प बन गई हैं.
Written By किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Jan 23, 2026 04:13 PM IST
1 / 9
भारतीय बाजार में इस सेगमेंट में कई बजट-फ्रेंडली और माइलेज वाली बाइक्स मौजूद हैं, जिन्हें Royal Enfield, Jawa और Honda जैसी कंपनियां ऑफर कर रही हैं.
2 / 9
Royal Enfield Hunter 350 देश की सबसे सस्ती 350cc बाइक मानी जाती है, जिसकी शुरुआती कीमत करीब 1.38 लाख रुपये है.
3 / 9
इसमें 349cc का इंजन मिलता है, जो स्मूद परफॉर्मेंस के साथ लगभग 36 kmpl माइलेज देता है.
4 / 9
हल्का वजन और आसान हैंडलिंग Hunter 350 को शहर की ट्रैफिक के लिए उपयुक्त बनाती है, खासतौर पर युवाओं और ऑफिस जाने वालों के लिए.
5 / 9
Royal Enfield Bullet 350 अपनी थंप साउंड और मजबूत बॉडी के लिए जानी जाती है, इसकी शुरुआती कीमत करीब 1.60 लाख रुपये है.
6 / 9
Bullet 350 का 349cc इंजन लगभग 37 kmpl का माइलेज देता है, और इसका क्लासिक डिजाइन गांव और शहर दोनों में पसंद किया जाता है.
7 / 9
Jawa 42 में 295cc इंजन मिलता है, लेकिन परफॉर्मेंस के मामले में यह 350cc बाइक्स को टक्कर देती है.
8 / 9
Jawa 42 की कीमत करीब 1.61 लाख रुपये से शुरू होती है, और यह स्टाइलिश लुक व तेज पिकअप के साथ लगभग 32 kmpl माइलेज देती है.
9 / 9
Royal Enfield Classic 350 आरामदायक राइड और आइकॉनिक लुक के लिए मशहूर है, जबकि Honda H’ness CB350 स्मूद इंजन और 42 kmpl तक माइलेज के लिए खास मानी जाती है.