इंटरनेट पर बॉयकॉट और मैदान पर ‘झप्पी’! इरफान पठान और शोएब मलिक के बीच दिखी गर्मजोशी, देखें वीडियो

Irfan Pathan: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते कूटनीतिक और सैन्य तनाव के बीच, पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ चुका है.
Irfan Pathan

इरफान पठान

Irfan Pathan: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते कूटनीतिक और सैन्य तनाव के बीच, पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ चुका है. जहां एक ओर बॉर्डर पर कड़वाहट है, वहीं एक प्राइवेट लीग के मैदान पर इरफान और शोएब मलिक के बीच दिखी गर्मजोशी ने सबको हैरान कर दिया है.

भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में पिछले कुछ समय से भारी गिरावट देखी गई है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके जवाब में भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद दोनों देशों के बीच बातचीत पूरी तरह बंद है. इसका असर क्रिकेट के मैदान पर भी साफ़ दिख रहा था, लेकिन इरफान पठान के एक ताजा वीडियो ने इस सन्नाटे को तोड़ दिया है.

क्या दिखा मैदान पर?

एक प्राइवेट टी20 लीग के मैच के बाद, जहाँ दोनों देशों के बीच कड़वाहट की उम्मीद थी, वहां इसके विपरीत दृश्य देखने को मिला. जहां मैच खत्म होने के बाद इरफान पठान और पाकिस्तान के शोएब मलिक ने एक-दूसरे को गले लगाया और काफी देर तक हंसकर बातें कीं. केवल इरफान ही नहीं, बल्कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाए और ‘हाई-फाइव’ साझा किए.

यह भी पढ़ें: “विराट को टेस्ट छोड़ने के लिए मजबूर किया गया था”, इस पूर्व क्रिकेटर का संजय मांजरेकर पर तीखा पलटवार

‘ऑपरेशन सिंदूर’ और क्रिकेट पर इसका साया

पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई ने कूटनीतिक रिश्तों को फ्रीज कर दिया है. इसी तनाव के कारण भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान के साथ किसी भी द्विपक्षीय बातचीत को नकारा है. फैंस में इरफान पठान के इस वीडियो को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया है; कुछ इसे ‘खेल भावना’ कह रहे हैं, तो कुछ इसे सैनिकों के बलिदान के प्रति ‘असंवेदनशीलता’ मान रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें