T20 World Cup 2026: बांग्लादेश की निकल गई हेकड़ी, ICC ने वर्ल्ड कप से किया बाहर, इस टीम की हुई एंट्री

T20 World Cup 2026: ICC ने वर्ल्ड कप से बांग्लादेश को बाहर कर दिया है और उसकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल कर लिया है. आईसीसी ने लेटर लिखकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को अपने फैसले के बारे में सूचित कर दिया है.
Bangladesh Cricket Team

बांग्लादेश क्रिकेट टीम

T20 World Cup 2026: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बांग्लादेश को बाहर कर दिया है और उसकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल कर लिया है. आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को अपने फैसले के बारे में सूचित कर दिया है. बांग्लादेश ने भारत में टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले खेलने से इनकार कर दिया था. बांग्लादेश की मांग थी कि उनके मैच श्रीलंका शिफ्ट किए जाएं, लेकिन आईसीसी ने इस मांग को खारिज कर दिया था और कहा था कि शेड्यूल और सारी तैयारियां हो जाने के बाद ये मुमकिन नहीं है.

अब आईसीसी ने बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को वर्ल्ड कप में शामिल कर लिया है. ग्रुप सी में स्कॉटलैंड की टीम बांग्लादेश की जगह लेगी जहां वेस्टइंडीज, नेपाल, इटली और इंग्लैंड से उसे मुकाबले खेलने होंगे.

क्या थी बांग्लादेश की मांग?

मुस्तफिजुर रहमान को केकेआर से रिलीज किए जाने के बाद से ही बांग्लादेश आईसीसी से मांग कर रहा था कि उसके मैच शिफ्ट करके श्रीलंका में कर दिए जाएं, क्योंकि भारत में उनके खिलाड़ियों को सुरक्षा का खतरा है. जबकि आईसीसी ने ऐसे किसी भी खतरे के ‘बहाने’ को खारिज कर दिया था. बीसीबी का कहना था कि आयरलैंड का ग्रुप बदलकर उसे ग्रुप सी में शिफ्ट किया जा सकता है. लेकिन, आईसीसी ने ऐसी किसी भी मांग को मानने से इनकार कर दिया था.

वेन्यू शिफ्ट करने की बीसीबी की मांग पर आईसीसी की मीटिंग में वोटिंग कराई गई, जहां बांग्लादेश की मांग 14-2 से खारिज कर दी गई. आईसीसी ने तब बीसीबी को चेताया था कि वे भारत नहीं आते हैं तो दूसरी टीम को मौका दे दिया जाएगा.

फिर भी बांग्लादेश की अकड़ कम होने का नाम नहीं ले रही थी. बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने आईसीसी पर अन्याय करने का आरोप लगाया था. साथ ही कहा था कि खिलाड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है कि बांग्लादेश की टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं जाएगी.

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026: बांग्लादेश क्रिकेट को लगेगा करोड़ों का ‘झटका’, कंगाली की कगार पर BCB!

किस टीम को मिली वर्ल्ड कप में एंट्री?

  • इसके बाद से ही तय माना जा रहा था कि टी20 वर्ल्ड कप से बांग्लादेश की छुट्टी हो सकती है और ऐसा ही हुआ.
  • आईसीसी ने शनिवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को लेटर लिखकर अपने फैसले से अवगत करा दिया है.
  • इसके तहत, बांग्लादेश को वर्ल्ड कप से बाहर करते हुए स्कॉटलैंड को शामिल कर लिया गया है.

बांग्लादेश को करोड़ों का नुकसान

अब देखना है कि बांग्लादेश के वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आने से इनकार करने के बाद आईसीसी क्या कोई आर्थिक जुर्माना भी लगाएगा. माना जा रहा है कि बांग्लादेश के इनकार करने के बाद से उसे आईसीसी के रेवेन्यू से हाथ धोना पड़ सकता है. इसके अलावा, ब्रॉकास्टिंग और स्पॉन्सरशिप की कमाई भी उसे नहीं मिल पाएगी. सूत्रों के मुताबिक, आईसीसी से पंगा लेने के कारण बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को करीब 27 मिलियन डॉलर का भारी-भरकम नुकसान हो सकता है.

ज़रूर पढ़ें