Raipur: रायपुर में न्यायाधीश और अधिवक्ता लगाएंगे चौके-छक्के, 26 जनवरी को भव्य मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता का होगा आयोजन
सुभाष स्टेडियम
Raipur: राजधानी रायपुर में गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला अधिवक्ता संघ सुभाष स्टेडियम रायपुर में सुबह 11:00 एक विशेष मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रतियोगिता न्यायपालिका एवं अधिवक्ता समुदाय के मध्य सहयोग, सौहार्द एवं आपसी सम्मान के संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है.
26 जनवरी को भव्य मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता का होगा आयोजन
यह कार्यक्रम “बार और बेंच” के बीच के पारस्परिक सम्मान और सामंजस्यपूर्ण संबंधों को रेखांकित करेगा, जो किसी भी स्वस्थ न्यायिक व्यवस्था की आधारशिला है. खेल की इस मैत्रीपूर्ण भावना के माध्यम से दोनों पक्ष एक-दूसरे के साथ अनौपचारिक रूप से जुड़ेंगे, जिससे न्यायालय की कार्यवाही के बाहर भी आत्मीयता बढ़ेगी.
न्यायाधीश और अधिवक्ता लगाएंगे चौके-छक्के
जिला अधिवक्ता संघ के सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव, अधिवक्ता परशराम कश्यप ने बताया कि इस प्रतियोगिता का प्रमुख उद्देश्य खेल के मैदान में टीम भावना, अनुशासन और सद्भावना को बढ़ावा देना है. यह आयोजन न्यायाधीशों और अधिवक्ताओं के बीच संवाद का एक सार्थक मंच प्रस्तुत करेगा.
संघ के पदाधिकारियों ने सभी न्यायाधीशों, अधिवक्ताओं, उनके परिवारजनों, पत्रकार बंधुओं एवं शहरवासियों से इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर इस मैत्रीपूर्ण वातावरण में उत्साहवर्धन करने का आग्रह किया है.
ये भी पढ़ें- Ambikapur: शराब तस्करों का पर्दाफाश, आबकारी विभाग ने MP का शराब जब्त किया, इनोवा से हो रही थी तस्करी
साइकिल रैली का भी होगा आयोजन
शनिवार को रायपुर में भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ और ओडिशा सब एरिया (COSA) ने स्पोर्ट्स एंथुसियास्टिक एसोसिएशन ऑफ रायपुर के सहयोग से इस रैली का आयोजन किया. रैली में बड़ी संख्या में साइकिल प्रेमियों के साथ भारतीय सेना के जवान भी शामिल हुए.
साइकिल रैली की शुरुआत रायपुर के करेंसी टॉवर चौक से हुई, जो करीब 40 किलोमीटर का सफर तय करते हुए नया रायपुर स्थित सेंध झील पर समाप्त हुई. पूरे मार्ग में देशभक्ति के नारों और उत्साह ने माहौल को जोश से भर दिया.