‘उन्हें शंकराचार्य किसने बनाया…’, ममता कुलकर्णी का अविमुक्तेश्वरानंद पर आरोप, बोलीं- कानून सबके लिए बराबर

Mamta Kulkarni: वर्तमान परिस्थिति में महामंडलेश्वर और तथाकथित शंकराचार्य के बारे में ममता कुलकर्णी ने कहा कि 10 में से 9 महामंडलेश्वर और तथाकथित शंकराचार्य झूठे हैं. उनके पास शून्य ज्ञान है. उन्होंने कहा कि वैराग्य इंसान संन्यासी बनता बाहरी दिखावे से नहीं.
mamta kulkarni

साध्वी ममता कुलकर्णी

Mamta Kulkarni: पूर्व एक्ट्रेस और साध्वी ममता कुलकर्णी अपने बेबाक अंदाज और विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. एक बार फिर से उन्होंने अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय रखी है. धर्म, राजनीति और साधु-संतों पर बात रखी. उन्होंने शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पर तीखी टिप्पणी की है.

‘उन्हें शंकराचार्य किसने बनाया?’

ममता कुलकर्णी ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद पर सवाल करते हुए कहा कि उन्हें शंकराचार्य किसने बनाया? न्यूज एजेंसी IANS से बात करते हुए कहा कि वहां (प्रयागराज माघ मेला) करोड़ों लोगों की भीड़ में रथ ले जाने की क्या आवश्यकता थी. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी वजह से शिष्यों को मार खानी पड़ी. राजा हो या रंक सभी को कानून का पालन करना होता है. कानून सबके लिए बराबर होता है. किसी को भी अंहकार नहीं करना चाहिए.

’10 में से 9 महामंडलेश्वर और तथाकथित शंकराचार्य झूठे’

वर्तमान परिस्थिति में महामंडलेश्वर और तथाकथित शंकराचार्य के बारे में ममता कुलकर्णी ने कहा कि 10 में से 9 महामंडलेश्वर और तथाकथित शंकराचार्य झूठे हैं. उनके पास शून्य ज्ञान है. उन्होंने कहा कि वैराग्य इंसान संन्यासी बनता बाहरी दिखावे से नहीं. वेदों का उल्लेख किया. ऋग्वेद में श्वेतकेतु और ऋषि कुणाल के बीच हुए संवाद का जिक्र करते हुए कहा कि धर्म को राजनीति सेदूर रखना चाहिए.

ये भी पढ़ें: ‘RJD में घुसपैठियों का कब्जा…’, रोहिणी आचार्य ने अपनों पर ही लगाए गंभीर आरोप

अखिलेश यादव से पूछा सवाल

न्यूज एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने राजनीति पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या वे गौहत्या रोकने के लिए वचन दे सकते हैं? क्या अखिलेश यादव कोई ठोस आश्वासन दे सकते हैं? इसके साथ ही ममता कुलकर्णी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फिलहाल कोई विकल्प नजर नहीं आ रहा है, आगे भी वे ही पीएम होंगे. वहीं उन्होंने प्रियंका गांधी को राहुल गांधी ज्यादा योग्य बता दिया.

ज़रूर पढ़ें