छत्तीसगढ़ करेगा राष्ट्रीय खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स की मेजबानी, राज्य के 32 खिलाड़ियों का हुआ चयन, जानें कौन-कौन से होंगे खेल

CG News: छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने एक बार फिर प्रदेश का नाम रोशन किया है. फरवरी 2026 में होने वाले ‘खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स’ के लिए छत्तीसगढ़ राज्य दल की घोषणा कर दी गई है.
CG News

‘खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स’ के लिए चयनित खिलाड़ी

CG News: छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने एक बार फिर प्रदेश का नाम रोशन किया है. फरवरी 2026 में होने वाले ‘खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स’ के लिए छत्तीसगढ़ राज्य दल की घोषणा कर दी गई है. इस सूची में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा रायपुर और बिलासपुर में संचालित खेल अकादमियों के 32 खिलाड़ियों का चयन किया गया है.

‘खेलो इंडिया नेशनल गेम्स 2026’ की छत्तीसगढ़ करेगा मेजबानी

बता दें कि छत्तीसगढ़ को ‘खेलो इंडिया नेशनल गेम्स 2026’ की मेजबानी का गौरव प्राप्त हुआ है. इसी कड़ी में आयोजित होने वाले ट्राइबल गेम्स में कुश्ती, फुटबॉल, हॉकी, वेटलिफ्टिंग, एथलेटिक, तीरंदाजी और तैराकी जैसी प्रतिस्पर्धाएं होंगी. साथ ही, कबड्डी और मलखम्ब को प्रदर्शनी खेल (Exhibition Games) के रूप में शामिल किया गया है.

खबर में अपडेट जारी है….

ज़रूर पढ़ें