Raipur: रायपुर में पिटबुल कुत्ते का आतंक, दो कारोबारियों पर किया जानलेवा हमला, मालिक के खिलाफ FIR दर्ज

Raipur: राजधानी रायपुर में पिटबुल नस्ल के कुत्तों के हमले का एक गंभीर मामला सामने आया है. शनिवार को अनुपम नगर इलाके में पिटबुल कुत्तों द्वारा दो कारोबारियों पर किए गए जानलेवा हमले के मामले में कुत्तों के मालिक डॉ. अक्षय राव के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.
Raipur

रायपुर में पिटबुल कुत्ते का आतंक

Raipur: राजधानी रायपुर में पिटबुल नस्ल के कुत्तों के हमले का एक गंभीर मामला सामने आया है. शनिवार को अनुपम नगर इलाके में पिटबुल कुत्तों द्वारा दो कारोबारियों पर किए गए जानलेवा हमले के मामले में कुत्तों के मालिक डॉ. अक्षय राव के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

पिटबुल कुत्ते ने दो कारोबारियों पर किया जानलेवा हमला

जानकारी के अनुसार, कारोबारी सुरेश यादव और हरीश यादव उधारी का पैसा लेने अनुपम नगर स्थित डॉ. अक्षय राव के घर पहुंचे थे. इसी दौरान डॉ. राव के साथ बाहर आए पिटबुल कुत्तों ने दोनों कारोबारियों पर अचानक हमला कर दिया.

पहले भी किया हमला

हमले में हरीश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि सुरेश यादव किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी पिटबुल कुत्तों द्वारा डिलीवरी बॉय, कामवाली बाई समेत कई लोगों पर हमला किए जाने की शिकायतें सामने आ चुकी हैं.

पुलिस ने मालिक पर दर्ज किया FIR

लगातार हो रही घटनाओं से इलाके में दहशत का माहौल है, जिसके चलते स्थानीय लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए खम्हारडीह थाने में डॉ. अक्षय राव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 291 और 296 के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- CG News: सीडी कांड में सेशन कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट जाएंगे भूपेश बघेल, अजय चंद्राकर बोले- देर हो गई

पालतू कुत्तों के हमलों से बढ़ी चिंता

शहर में आवारा कुत्तों के साथ-साथ पालतू कुत्तों के हमलों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. लोगों का कहना है कि नियमों के सख्त पालन और निगरानी के बिना इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाना मुश्किल होगा. स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से प्रतिबंधित नस्लों को लेकर स्पष्ट और सख्त कार्रवाई की मांग की है.

ज़रूर पढ़ें