Raipur: रायपुर में D.Ed अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, परिजनों के साथ शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव के बंगले का घेराव करने पहुंचे
रायपुर में D.Ed अभ्यर्थियों का प्रदर्शन
Raipur: राजधानी रायपुर में सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर D.Ed अभ्यर्थियों का आंदोलन तेज हो गया है. वहीं आज अभ्यर्थी अपने परिजनों के साथ नया रायपुर स्थित स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव के बंगले का घेराव करने पहुंचे हैं. इससे पहले भी वे शिक्षा मंत्री के बंगले का घेराव कर चुके हैं.
ये अभ्यर्थी लंबे समय से भर्ती की मांग को लेकर अनशन और प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं होने से उनका आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
D.Ed अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी
बता दें कि इसके पहले भी जब शिक्षा मंत्री के घेराव किया था तब पुलिस मौके पर पहुंची और डीएड अभ्यर्थियों को वहां से हटाने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच झूमा-झटकी भी हुई. पुलिस ने कई अभ्यर्थियों को बलपूर्वक गाड़ियों में बैठाकर अलग-अलग स्थानों पर छोड़ दिया था. प्रदर्शन में शामिल महिला अभ्यर्थी भी इस कार्रवाई का हिस्सा बनीं.
महिला अभ्यर्थी भी शामिल
प्रदर्शनकारी डीएड अभ्यर्थियों ने पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जताई थी. उनका कहना था कि शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांग रखी जा रही थी, लेकिन प्रशासन ने बल प्रयोग किया. महिला अभ्यर्थियों ने भी अपने साथ किए गए व्यवहार को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है.
क्यों कर रहे प्रदर्शन?
- D.Ed अभ्यर्थियों का प्रदर्शन 24 दिसंबर से चल रहा है,
- सहायक शिक्षक भर्ती 2023 में नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं,
- अभ्यर्थियों का आरोप है कि सरकार छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के आदेश की खुली अवहेलना कर रही है,
- उनका कहना है कि हाईकोर्ट ने रिक्त पदों को दो महीने के भीतर भरने का निर्देश दिया था,
- आज भी करीब 2300 पद खाली पड़े हैं. काउंसलिंग और पात्रता प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद हजारों प्रशिक्षित युवा बेरोजगारी झेलने को मजबूर हैं,
आंदोलन जारी रखने का ऐलान
डीएड अभ्यर्थियों ने साफ कहा है कि जब तक सहायक शिक्षक भर्ती को लेकर ठोस फैसला नहीं लिया जाता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. अभ्यर्थियों का कहना है कि वे अपनी मांगों को लेकर पीछे हटने वाले नहीं हैं और जरूरत पड़ी तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.