Border 2 BO Day 6: ‘बॉर्डर 2’ ने 6 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर मचाया ‘तांडव’, सनी देओल की फिल्म ने तोड़े 6 बड़े रिकॉर्ड्स!
'बॉर्डर 2' बॉक्स ऑफिस कॉलेक्शन डे 6
Border 2 BO Day 6: सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ सिनेमाघरों में छाई हुई है. दर्शक इस फिल्म को इतना ज्यादा प्यार दे रहे हैं, जैसे वर्षों से इसका इंतज़ार कर रहे हों. गणतंत्र दिवस के दिन ‘बॉर्डर 2’ ने करोड़ों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. वहीं अब रिलीज के छठे दिन भी इस फिल्म का दबदबा जारी है. पांच दिनों की ताबड़तोड़ कमाई करने के बाद फिल्म ने छठे दिन 6 बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं.
‘बॉर्डर 2’ ने छठे दिन कितना किया कलेक्शन?
सनी देओल स्टारर ‘बॉर्डर 2’ ने पहले दिन 30 करोड़ की दमदार ओपनिंग की और शुरुआती वीकेंड खत्म होने तक 180 करोड़ का विशाल आंकड़ा पार कर लिया. वर्किंग डेज में भी फिल्म की पकड़ मजबूत बनी हुई है, जहां मंगलवार को इसने 20 करोड़ बटोरे. वहीं Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, छठे दिन यानी बुधवार को इसने 13 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया. फिल्म ने महज 6 दिनों के भीतर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 213 करोड़ रुपये की कुल नेट कमाई कर ली है.
‘बॉर्डर 2’ ने छठे दिन कौन से रिकॉर्ड तोड़े?
- फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने 6 दिनों में 213 करोड़ की कमाई कर साल 2025 की सबसे फिल्म ‘धुरंधर’ के पहले हफ्ते के 207 करोड़ के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया है.
- ‘बॉर्डर 2’ ने साल 2025 की सुपरहिट फिल्मों जैसे ‘सितारे जमीन पर’ (166.58 करोड़), ‘रेड 2’ (179.3 करोड़) और ‘हाउसफुल 5’ (198.4 करोड़) के लाइफटाइम कलेक्शन को मात दे दी है.
- छठे दिन की कमाई के मामले में भी ‘बॉर्डर 2’ ने आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘थामा’ (12.5 करोड़) के मुकाबले शानदार प्रदर्शन किया है.
- सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘सुल्तान’ (195.90 करोड़) और ‘टाइगर 3’ (196 करोड़) की शुरुआती 6 दिनों की कमाई के रिकॉर्ड भी अब ‘बॉर्डर 2’ के नाम हो गए हैं.
- विक्की कौशल की ‘छावा’ के 6 दिनों के शानदार 197.75 करोड़ के कलेक्शन को भी ‘बॉर्डर 2’ ने ब्रेक कर दिया है.
- इसके अलावा, ‘बॉर्डर 2’ ने सलमान खान की एक और सुपरहिट फिल्म ‘टाइगर 3’ के 6 दिनों की कमाई 196 करोड़ को पछाड़ दिया है.
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में कौन-कौन हैं?
जाने-माने डायरेक्टर अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी लीड रोल में हैं. वहीं मोना सिंह, सोनम बाजवा और मेधा राणा सहित कई दूसरे कलाकार भी अपने-अपने अभिनय से सबका दिल जीत रहे हैं.