CG Job Fair: रायपुर में शुरू हुआ रोजगार मेला, 15 हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी, जानें किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
सांकेतिक तस्वीर
CG Job Fair: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका है. राजधानी रायपुर में गुरुवार से राज्य स्तरीय रोजगार मेले की शुरुआत हो गई है. ये रोजगार मेला 29 जनवरी से 31 जनवरी तक रहेगा. इसका आयोजन सेजबहार स्थित सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में किया जा रहा है.
15 हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी
प्रदेश के कौशल विकास विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग और रोजगा विभाग की ओर से इस मेले का आयोजन किया जा रहा है. तीन दिनों तक चलने वाले इस मेले में 15000 युवाओं को नौकरी मिलेगी. जिन युवाओं ने जिलों में आवेदन किया है. उनका अलग-अलग तारीखों पर इंटरव्यू लिया जाएगा. इंटरव्यू के आधार पर नौकरी मिलेगी. इस मेले में बड़ी संख्या निजी कंपनियां शामिल होंगी. ये कंपनियां योग्यता के आधार पर उम्मीदवारों का चयन करेंगी.
युवाओं को कहां पंजीयन करना होगा?
रोजगार मेले में शामिल होने के लिए युवाओं को पंजीयन कराना होगा. उम्मीदवारों को www.erojgar.cg.gov.in पोर्टल पर पंजीयन करना होगा. पोर्टल के साथ-साथ मेले में भी आकर पंजीयन करना होगा. जिन उम्मीदवारों ने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे पंजीयन करा सकते हैं.
क्या-क्या डॉक्यूमेंट्स लाने होगा?
इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को एजुकेशन सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट लाना जरूरी होगा. रोजगार मेले के लिए जिन आवेदकों ने पंजीयन करा लिया है, उन्हें दोबारा रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है. रोजगार मेले से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी के लिए हेल्पडेस्क और स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर से जानकारी प्राप्त की जा सकती है.