CG News: सरगुजा में कोयला माफिया फिर हुए एक्टिव, SECL की खदान में पुलिस के सामने चोरों ने दिखाई दबंगई, सात गिरफ्तार
सरगुजा: पुलिस ने कोयला चोरी मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया
CG News: सरगुजा जिले में ईट भट्ठे का सीजन शुरू होने के बाद एक बार फिर से कोयला माफिया सक्रिय हो गए हैं. ग्रामीणों को ढाल बनाकर उनके माध्यम से कोयला खदानों से कोयले की चोरी करा रहे हैं. इसके बाद चोरी के कोयले का उपयोग भत्तों में किया जा रहा है लेकिन इसके बावजूद खनिज विभाग के अधिकारी ईट भट्ठे में कार्रवाई की बात तो दूर निरीक्षण करने भी नहीं पहुंच रहे हैं तो दूसरी तरफ सरगुजा जिले के लखनपुर पुलिस ने अमेरा कोल माइंस से कोयला चोरी के आरोप में आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है और उनकी बाइक के साथ कोयला को भी जप्त किया है.
एसईसीएल प्रबंधन कोयला चोरी रोकने में नाकाम
सरगुजा जिले के लखनपुर और उसके आसपास के इलाकों में दर्जनों की संख्या में चिमनी ईंट भट्ठे संचालित किया जा रहे हैं. जहां पर अवैध कोयला खपाया जा रहा है लेकिन खनिज विभाग के अधिकारी जांच करने भी नहीं पहुंच रहे हैं. हैरानी कि बात तो यह है कि हर साल कोयला खदानों से कई भट्ठा मालिकों के द्वारा कोयले की चोरी कराई जाती है और पुलिस ग्रामीणों को कोयला चोरी करते हुए गिरफ्तार करती है लेकिन खनिज विभाग इस पूरे मामले में चुप बैठा हुआ है. यही वजह है कि कोयला माफिया धड़ल्ले से सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों को खदान में भेजते हैं और कोयले की चोरी करते हैं. दूसरी तरफ एसईसीएल प्रबंधन भी कोयले की चोरी को रोकने में नाकाम है.
क्या है पूरा मामला?
सरगुजा पुलिस के मुताबिक 29 जनवरी की सुबह अमेरा खदान में कुछ लोग संदिग्ध अवस्था में पहुचे. जिनसे खदान प्रबंधन कर्मचारियों ने कोयला खदान परिसर में आने का वजह जानना चाहा, लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि तब कोयला चोर पुलिस की उपस्थिति में ही विवाद करने लगे, खदान प्रबंधन की सूचना पर थाना लखनपुर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों से घटना के संबंध में पूछताछ की, तब आरोपी पुलिस के उपस्थिति में ही खदान प्रबंधन के लोगो से विवाद करते हुए धमकी देकर मारपीट करने में आमदा होने लगे, जिसको पुलिस द्वारा काफी समझाने का प्रयास किया गया गया. लेकिन उन्होंने पुलिस की भी नहीं सुनी.
पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया
इसके बाद पुलिस ने नन्दलाल, गुलाब राजवाडे, संजय यादव, तेजू, प्रेम कुमार, महेश्वर राम को संज्ञेय अपराध घटित करने से रोकने हेतु धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया. पुलिस टीम द्वारा उनके कब्जे से 6 नग दोपहिया वाहन एवं 10 बोरा कोयला कुल कीमती लगभग 03 लाख रुपये जप्त किया गया है.
ये भी पढ़ें: CG News: दिल्ली में छत्तीसगढ़ कांग्रेस का मंथन, राहुल-खड़गे ने ली रिपोर्ट, सचिन पायलट और दीपक बैज हुए शामिल
दूसरी तरफ खनिज विभाग के अधिकारियों के संरक्षण में ही लखनपुर इलाके के गांव गांव में अवैध गमला ईट भट्ठा भी संचालित किया जा रहा है. यहां हर साल इसी तरीके से बड़े पैमाने पर ईट का निर्माण किया जाता है और इसे हमेशा घरेलू उपयोग का नाम दे दिया जाता है जबकि हर साल लोग यहां पर अवैध तरीके से ईट का निर्माण करते हैं और उसमें चोरी के कोयले का उपयोग किया जाता है.