साध्वी, सोशल मीडिया और सनसनी! सुसाइड या साजिश? प्रेम बाईसा की मौत पर उठ रहे सवाल
प्रेम बाइसा(File Photo)
Prem Baisa Death: जोधपुर की प्रसिद्ध कथावाचक, गेरुआ वस्त्र और चेहरे पर तेज और जुबां पर ईश्वर का नाम. सनातन धर्म की प्रचारकर साध्वी प्रेम बाईसा सोशल मीडिया पर काफी मशहूर थीं. एक मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर साध्वी के वीडियो को काफी देखा और सुना जाता था, इंस्टाग्राम पर ही 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे. कथा-भागवत, जहां भी जातीं भक्तों की भीड़ लग जाती. लोग उनकी एक झलक पाने के लिए दूर-दूर से पहुंचते. लेकिन उस वक्त पूरा राजस्थान सन्न रह गया. जब खबर मिली कि साध्वी प्रेम बाईसा इस दुनिया में नहीं है. हर तरफ हड़कंप मच जाता है. पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ जाती है. साध्वी प्रेम बाईसा के पिता उन्हें शाम करीब 5:30 बजे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टर ने बताया कि अस्पताल लाने से पहले ही प्रेम बाईसा की मौत हो चुकी थी. पिता ने दावा किया कि साध्वी को सामान्य जुकाम था. आश्रम में ही एक इंजेक्शन लगवाया गया. जिसके बाद साध्वी की तबीयत बिगड़ने लगी और कुछ देर बाद ही मौत हो गई.
पिता मौत को सामान्य बता रहे थे. इधर मौत के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट आता है. ये पोस्ट साध्वी प्रेम बाईसा के सोशल मीडिया एकाउंट से ही पोस्ट होता है. जिसमें लिखा था कि वो अग्नि परीक्षा देने के लिए तैयार थीं. उन्होंने देशभर के साधुसंतों से निवेदन भी किया. इतना ही नहीं. आगे ये लिखा कि उन्हें जीते जी न्याय नहीं मिला, शायद जाने के बाद मिले, जिसके बाद साध्वी की मौत पर सस्पेंस बढ़ गया.
मौत पर उठने लगे सवाल
अब सवाल उठने लगा कि क्या साध्वी प्रेम बाईसा ने सुसाइड किया है. क्या साध्वी ने मरने से पहले ये सुसाइड नोट लिखा था या फिर साध्वी की मौत एक साजिश है. मौत को सुसाइड दिखाने के लिए कुछ घंटे बाद साजिश के तहत इस पोस्ट को वायरल किया गया था.
अस्पताल के बाहर भीड़ जमा होने लगती है. हंगामा होने लगता है. अनुयायी इकट्ठा हो जाते हैं और मांग करते हैं कि साध्वी की मौत की निष्पक्ष जांच हो, क्योंकि अब साध्वी की मौत सामान्य नहीं रह गई. एक तरफ वायरल पोस्ट ने सस्पेंस बढ़ाया. दूसरी तरफ खबर मिलती है कि आश्रम के CCTV को गायब कर दिया गया. जो सवाल उठाता है कि CCTV में ऐसा क्या था, जिसे छिपाया जा रहा है. कहीं इसमें साध्वी की मौत से जुड़ा कोई राज तो नहीं है. वहीं साध्वी के पिता जो आखिरी वक्त में साथ मौजूद थे. उनका पोस्टमार्टम कराने से इनकार करना भी अनुयायियों की चिंता और सवालों को बढ़ा रहा था.
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने साध्वी का पोस्टमार्टम कराया और बाकी फॉर्मेलिटीज की. लेकिन सवाल यही है कि आखिर एक साध्वी की मौत पर सवाल और सस्पेंस क्यों? आखिर वो कौन सी अग्नि परीक्षा है जिसे देने की बात साध्वी के पोस्ट में लिखी है. आखिर वो कौन सा न्याय था, जो साध्वी के जीते जी नहीं मिला?
एक वीडियो ने किया परेशान!
दरअसल इस विवाद की शुरुआत पिछले साल जुलाई में हुई थी. जुलाई में सामने आए एक वीडियो के बाद से साध्वी काफी परेशान थीं. वीडियो जिस तरह से सामने आया था. हर तरफ सनसनी फैला दी थी. वीडियो में साध्वी एक कमरे के अंदर पलंग पर लेटी हुई दिखती हैं. फिर कुछ देर बाद मुंह पर मास्क लगाए एक शख्स कमरे में दाखिल होता है. कपड़े साधु-संतों की तरह थे. वो शख्स आते ही साध्वी के गालों को छूता है. छूने का अंदाज अलग था और फिर कुछ देर बाद साध्वी भी पलंग से उठती है और फिर उस शख्स को गले लगाती है. फिर वो शख्स साध्वी को गोदी में उठा लेता है. इस वीडियो के सामने आते ही हर तरफ बवाल मच जाता है. लोग आपत्ति उठाने लगते हैं.
वीडियो वायरल होने के बाद चारों तरफ सनसनी फैल चुकी थी. लोग तरह-तरह की बातें करने लगे थे. लेकिन फिर खुद साध्वी प्रेम बाईसा सामने आती है और सफाई देती हैं कि वो शख्स कोई और नहीं, बल्कि उनके गुरु और पिता महंत वीरमनाथ थे. पिता को मिलने के बाद वो भावुक हो गई थीं और गले लग गई थी. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि ये वीडियो एडिट करके वायरल किया गया है.
चरित्र हनन का लगाया था आरोप
मामले में साध्वी ने अपने ही आश्रम के कुछ लोगों पर मामला दर्ज कराया था. जिन्होंने जानबूझकर CCTV से वीडियो निकालकर वायरल किया था. साध्वी ने अपने ही पूर्व स्टाफ पर ब्लैकमेलिंग, चरित्र हनन और 20 लाख रुपये की फिरौती मांगने का आरोप लगाया था. इस मामले में बोरानाडा पुलिस ने मुख्य आरोपी जोगेंद्र उर्फ जोगाराम को गिरफ्तार भी किया था. लेकिन वो अब जेल से बाहर है.
क्या जान-बूझकर गलत इंजेक्शन लगाया गया?
अब सवाल यही है कि साध्वी की मौत का सच क्या है, क्या साध्वी ने वाकई में सुसाइड किया है. आखिर पिता ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार क्यों किया था? क्या साध्वी को अभी भी कोई ब्लैकमेल तो नहीं कर रहा था? इंजेक्शन लगने के बाद मौत हुई तो क्या जान-बूझकर गलत इंजेक्शन लगाया गया? आखिर मौत के घंटों बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट किसने किया? पोस्ट में आत्महत्या की ओर इशारा क्यों किया गया? आखिर इसके पीछे मकसद क्या है? सवाल कई है, जिनकी जांच पुलिस कर रही है. पुलिस को फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, क्योंकि रिपोर्ट के बाद ही साध्वी की मौत की असली वजह का पता चल सकेगा. पता चलेगा कि साध्वी की मौत आखिर कैसे हुई, मौत सामान्य थी, साजिश थी या फिर सुसाइड.
ये भी पढ़ें: रील्स के लिए रीयल लाइफ खत्म! यूट्यूब से सीखा मर्डर का तरीका, पगड़ी को बनाया मौत का हथियार