अनोखी शादी: नक्सलियों के डॉक्टर और IED एक्सपर्ट बने दूल्हा, बंदूक चलाने वाले हाथों ने पहनाई वरमाला, CM साय ने दिया आशीर्वाद
आत्मसमर्पित नक्सलियों की शादी
Narayanpur News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में 30 जनवरी को अनोखी शादी हुई. यहां जिन हाथों में कुछ दिनों पहले तक बंदूकें होती थी, उन हाथों में वरमाला थी. नारायणपुर एक ऐतिहासिक शादी का गवाह बना, जब 4 आत्मसर्मपित नक्सली शादी के बंधन में बंध गए. सभी जोड़ों को CM विष्णु देव साय ने नए और सुखी दांपत्य जीवन का आशीर्वाद दिया.
नक्सलियों के डॉक्टर और IED एक्सपर्ट बने दूल्हा
नारायणपुर जिले में सरेंडर नक्सलियों की शादी कराई गई. मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह का कार्यक्रम रखा गया था. इसमें चार हार्डकोर सरेंडर नक्सली जोड़ों ने शादी की. शादी करने वाले इन नक्सलियों में PPCM, DVCM और ACM जैसे पदों पर रहे नक्सली शामिल थे. कोई नक्सलियों का डॉक्टर था तो कोई IED एक्सपर्ट था. ये सभी मुख्यधारा में लौटे और अब अपने जीवन की नई शुरुआत की है.
Seedhe Mudde Ki Baat | सरेंडर के बाद शादी कर रहे हैं नक्सली#Chhattisgarh #NaxalFreeBharat #Naxalism #Narayanpur #VishnuDeoSai #CGNews #News #SeedheMuddeKiBaat #GyanendraTiwari #VistaarNews @gyanendrat1 pic.twitter.com/MdEbNrgTWx
— Vistaar News (@VistaarNews) January 30, 2026
CM विष्णु देव साय ने दिया आशीर्वाद
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत आत्मसमर्पण के बाद 4 पूर्व नक्सली जोड़ों ने शादी की. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी शामिल हुए. उन्होंने आर्थिक सहायता के तौर पर जोड़ों को 35-35 हजार रुपए का चेक भी दिया. CM साय ने नवदंपतियों को समाज की मुख्यधारा से जुड़कर नए जीवन की सकारात्मक शुरुआत करने और सुखद, सम्मानपूर्ण दांपत्य जीवन के लिए आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी.

बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दो दिवसीय नारायणपुर दौरे पर हैं. वह 30 जनवरी को नारायणपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के साथ बस में सफर किया. नारायणपुर को विकास कार्यों की सौगात दी और ITBT बटालियन में जवानों से मुलाकात की. इस दौरान जवानों को खाना परोसा. साथ ही साथ नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में आयोजित 5वें अबूझमाड़ पीस मैराथन में शामिल हुए.
वहीं, आज नारायणपुर में शांत सरोवर में नौका विहार किया. साथ ही रामकृष्ण आश्रम के बच्चों से संवाद किया.