Ram Mandir: छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को आधे दिन के लिए बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर, मुख्यमंत्री ने की घोषणा
Ram Mandir: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आ रही है. देशभर में राम भक्त राम नाम का जाप कर रहे हैं. जिस तरह अयोध्या में जश्न जैसा माहौल है, उसी तरह भगवान राम के ननिहाल में भी गजब का उत्साह है. इसी मौके पर छत्तीसगढ़ सरकार ने कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया है. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार ने 22 जनवरी को आधे दिन की सरकारी छुट्टी घोषित कर दी है. इसकी जानकारी गुरुवार रात मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी.
दोपहर ढाई बजे तक सरकारी दफ्तरों में छुट्टी
दरअसल, गुरुवार दिनभर आधे दिन की छुट्टी की जमकर चर्चा हो रही थी. सरकारी कर्मचारी छुट्टी को लेकर काफी उत्सुक थे. इसी बीच देर रात विष्णु सरकार ने छुट्टी की घोषणा कर दी. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की घोषणा के अनुसार, 22 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे तक राज्य में अवकाश रहेगा ताकि छत्तीसगढ़ के लोग रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आनंद ले सकें और उत्सव मना सकें. इससे पहले सरकारी और गैर सरकारी स्कूल कॉलेज की भी छुट्टी घोषित की जा चुकी है.
सीएम साय ने कहा- भगवान राम छत्तीसगढ़ के भांजे हैं
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ से भगवान श्रीराम का गहरा नाता है. छत्तीसगढ़ उनका ननिहाल है. भगवान राम अयोध्या में जन्मे, उनकी माता कौशल्या का जन्म छत्तीसगढ़ में हुआ. इस तरह भगवान राम छत्तीसगढ़ के भांजे हैं. वनवास काल के 14 वर्षों में से 10 साल उन्होंने छत्तीसगढ़ के जंगलों में व्यतीत किए. वे छत्तीसगढ़ के जन-जन के मन में रचे-बसे हैं.
सीएम विष्णु देव साय ने आगे कहा कि अयोध्या में हो रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पूरा छत्तीसगढ़ हर्षित है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मंदिरों में अच्छी साज-सज्जा की गई है और कई तरह के धार्मिक आयोजन भी चल रहे हैं.