‘पीएम मोदी चंद्रयान लॉन्च कर रहे हैं और सोनिया गांधी ‘राहुलयान’, अमित शाह का कांग्रेस पर तंज, बोले- अब 20वीं बार हो रही कोशिश

Amit Shah Maharashtra Visit: जलगांव में अमित शाह ने महाविकास अघाड़ी पर भी जमकर निशाना साधा.
Amit Shah, Amit Shah Maharashtra Visit

गृह मंत्री अमित शाह

Amit Shah Maharashtra Visit: देश में जल्द लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं. समीकरणों को साधने के लिए सियासी दल की ओर से रैलियां की जा रही हैं. इसी कड़ी में गृह मंत्री अमित शाह महाराष्‍ट्र के जलगांव में रैली को संबोधित किया. चुनाव के मद्देनजर गृह मंत्री युवाओं के बीच पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने विपक्षी ‘INDI’ गठबंधन और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने राहुल गांधी की तुलना चंद्रयान से भी की.

लॉन्च करने की 20वीं बार प्रयास चालू

महाराष्‍ट्र के जलगांव में जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी ‘INDI’ गठबंधन और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘एक ओर पीएम मोदी चंद्रमा पर चंद्रयान लॉन्च कर रहे हैं. दूसरी ओर सोनिया गांधी 20वीं बार लॉन्च करने का प्रयास कर रही हैं. यह राहुल यान 19 बार लॉन्च हुआ, मगर लॉन्च हुआ ही नहीं, इसलिए 20वीं बार प्रयास चालू हैं.’ उन्होंने आगे कहा कि आने वाले चुनाव में एक तरफ पीएम मोदी और भाजपा के नेतृत्व में NDA गठबंधन है और दूसरी तरफ राहुल बाबा के नेतृत्व में घमंडिया गठबंधन है.

यह भी पढे़ं: BJP National Convention: ‘घमंडिया गठबंधन भ्रष्टाचार, परिवारवाद का पोषक’, विपक्ष पर Amit Shah ने जमकर साधा निशाना

घमंडिया गठबंधन की सभी पार्टी परिवारवादी

अमित शाह ने विपक्ष पर परिवारवाद का आरेप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी की खिलाफत करने वाली घमंडिया गठबंधन की सभी पार्टियां परिवारवादी हैं. उन्होंने कहा, ‘एक ओर पीएम मोदी हैं और दूसरी ओर एक परिवारवादी गठबंधन है. जिसमें सोनिया गांधी को राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है. उद्धव ठाकरे को आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाना है. शरद पवार को बेटी को मुख्यमंत्री बनाना है. ममता दीदी को भतीजे को मुख्यमंत्री बनाना है. स्टालिन को अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना है. इस दौरान उन्होंने महाविकास अघाड़ी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘महाराष्ट्र में 3 पहियों की ऑटो चलती है, जिसका नाम महाविकास अघाड़ी है. इस ऑटो के तीनों पहिए पंचर हैं, यह पंचर वाली ऑटो महाराष्ट्र का विकास कर सकती है क्या?’

ज़रूर पढ़ें