SSMB29: महेश बाबू के साथ राजामौली लेकर आ रहे हैं नई फिल्म, डायरेक्टर ने एक्टर को पब्लिक प्लेस पर जाने से किया मना

बात करें महेश बाबू के वर्कफ्रंट के बारे में तो उन्हें आखिरी बार त्रिविक्रम श्रीनिवास की एक्शन फिल्म 'गुंटूर कारम' में देखा गया था.
SSMB29

राजामौली व महेश बाबू

SSMB29: डायरेक्टर एस एस राजा मौली साउथ इंडस्ट्री के बेहतरीन डायरेक्टर्स में से एक हैं, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री की बाहुबली…बाहुबली-2 और RRR जैसी सुपरडुपर हिट फिल्में दी हैं, जिन्हें दर्शकों ने अपना खूब प्यार दिया…जहां आर आर आर में साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार रामचरण तेजा , रवि तेजा और जूनियर एनटीआर लीड रोल में नजर आए. वहीं फिल्म में अजय देवगन और आलिया भट्ट भी नजर आए थे. फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने बेस्ट फॉरेन लेंग्वेज कैटेगिरी में ऑस्कर जीता. RRR डायरेक्टर एस.एस. राजामौली की 12वीं फिल्म हैं. राजामौली एकमात्र डायरेक्टर हैं जिनकी सारी फिल्में हिट रही हैं.

2001 में आई स्टूडेंट नंबर 1 से लेकर RRR तक राजामौली ने हर बार अपनी फिल्म के लिए कोई नया सब्जेक्ट चुना, सिर्फ फिल्में ही हिट नहीं हुई हैं, इन फिल्मों से साउथ फिल्म इंडस्ट्री को कई सुपर स्टार्स भी मिले हैं. इसलिए हर एक्टर एक बार राजामौली के साथ काम करना चाहता है. RRR दो साल बाद  के बाद अब राजामौली अपने नए प्रोजेक्ट्स में लगे हुए हैं जिसमें साउथ सुपरस्टार महेश बाबू लीड रोल में नजर आएंगे…

SSMB29 में मेहश बाबू

जिसका फिलहाल टाइटल SSMB29 (एसएसएमबी 29) रखा गया है फिल्म अभी प्री प्रोडक्शन में है. फिल्म को लेकर महेश बाबू और निर्माता कई बेहतरीन तैयारियां कर रहे हैं…रिपोर्ट्स के अनुसार, महेश बाबू फिल्म के लिए लुक टेस्ट से गुजर रहे हैं…कहा जा रहा है कि फिल्म में महेश बाबू के किरदार के लिए आठ अलग-अलग लुक फाइनल किए गए हैं…हालांकि फिल्म से जुड़ी जानकारियों को सीक्रेट रखा गया है…

जंगल एडवेंचर होगी एसएस राजामौली

एसएसएमबी 29′ के जरिए महेश बाबू और एसएस राजामौली पहली बार साथ काम कर रहे हैं…फिल्म को एक जंगल एडवेंचर फिल्म माना जा रहा है और अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म बड़े पैमाने पर होगी….इसके अलावा यह भी कहा जा है कि फिल्म में पौराणिक कथाओं और भारतीय महाकाव्यों की झलक होगी, जो राजामौली का ट्रेडमार्क है… वहीं कहानी के बारे में बात करें तो खबर है कि फिल्म की पटकथा और महेश बाबू का किरदार रामायण के भगवान हनुमान से प्रेरित है…

महेश बाबू को पब्लिक प्लेस पर जाने से किया मना

वहीं राजामौली ने महेश बाबू को पब्लिक फंक्शन में जाने से बचने के लिए कहा है  उन्होंने ऐसा इसलिए कहा है ताकि आने वाली फिल्म से महेश बाबू का लुक सीक्रेट रहे….क्योंकि राजा मौली अपनी फिल्मों को सीक्रेटली काम करने के लिए भी जाने जाते हैं फिल्म की शूटिंग इसी साल अप्रैल या मई में शुरू हो सकती है…

महेश बाबू का वर्क फ्रंट

 वहीं बात करें महेश बाबू के वर्कफ्रंट के बारे में तो उन्हें आखिरी बार त्रिविक्रम श्रीनिवास की एक्शन फिल्म ‘गुंटूर कारम’ में देखा गया था. जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही वहीं ओटीटी प्लेटफॉम पर भी फिल्म ने अच्छी रेटिंग हासिल की..अब देखते हैं नई फिल्म के लिए राजामौली और महेश बाबू मिलकर कौन सी हिस्ट्री क्रिएट करने वाले हैं.

ज़रूर पढ़ें