IND vs ENG 5th Test: कुलदीप-अश्विन के आगे इंग्लैंड का सरेंडर, 218 रनों पर सिमटी पहली पारी

IND vs ENG 5th Test: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 218 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. कुलदीप यादव ने 5 और रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट अपने नाम किए हैं.
IND vs ENG 5th Test

कुलदीप यादव ने लिए 5 विकेट

IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 218 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. कुलदीप यादव ने 5 और रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट अपने नाम किए हैं. बता दें कि अश्विन 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं.

बता दें कि कुलदीप यादव ने जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स को वापस पवेलियन भेजा. वहीं, आर.अश्विन ने बेन फोक्स, टॉम हार्टले, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन को आउट किया. रवींद्र जडेजा के हाथ एक सफलता आई. उन्होंने इंग्लैंड टीम के ऑल राउंडर जो रूट को पवेलियन भेजा.

किसने कितने रन बनाए

जैक क्राउली ने 79 रन, बेन डकेट ने 27 रन, ओली पोप ने 11 रन, जो रूट ने 26 रन, जॉनी बेयरस्टो ने 29 रन, बेन स्टोक्स (0), बेन फोक्स ने 24 रन, टॉम हार्टले ने 6 रन, मार्क वुड (0), जेम्स एंडरसन (0) और शोएब बशीर ने 11 रन बनाए हैं. एक्सट्रा- 5 रन

ये भी पढ़ेंः सर्जरी के बाद पहली बार नेट प्रैक्टिस करते नजर आए Surya Kumar Yadav, आईपीएल में वापसी के लिए बहा रहे पसीना

धर्मशाला टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जडेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.

इंग्लैंडः जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, मार्क वुड, शोएब बशीर और जेम्स एंडरसन.

यहां देखिए मैच

टीम इंडिया और इंग्लैंड धर्मशाला में टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेल रही है. क्रिकेट फैंस ‘स्पोर्ट्स 18’ और ‘जियो सिनेमा’ पर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.

ज़रूर पढ़ें