“महाविकास अघाड़ी की ओर से चुनाव लड़ें गडकरी, बीजेपी छोड़ें”, Uddhav Thackeray का खुला ऑफर
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है.जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे नेताओं की राजनीति भी जोर-शोर से चल रही है. एक बार फिर से उद्धव ठाकरे चर्चा का विषय बने हुए हैं. फिर शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को अपनी पार्टी में शामिल होने का खुला ऑफर दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर वह बीजेपी से इस्तीफा देकर महाविकास अघाड़ी से चुनाव लड़ेंगे तो जरूर जीतेंगे. ये बात उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के धारशिव जिले के उमरगा में कही.
बीजेपी की पहली लिस्ट में नितिन गडकरी का नाम नहीं
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आए 4 दिन हो गए हैं. उस सूची में 195 उम्मीदवारों के नाम थे. इस लिस्ट में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह समेत कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए कृपाशंकर सिंह का नाम आया. लेकिन नितिन गडकरी का नाम नहीं आया.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में नमाज़ पर बवाल, पुलिस ने नमाजियों को लात मारकर सड़क से हटाया, हंगामे के बाद सस्पेंड
नितिन गडकरी को उद्धव ठाकरे का खुला ऑफर
उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि बीजेपी की पहली लिस्ट में पीएम मोदी के साथ कृपाशंकर सिंह जैसे गद्दारों के नाम भी शामिल हैं. लेकिन इस सूची में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का नाम नहीं था. इसलिए नितिन गडकरी को बीजेपी छोड़कर हमारे साथ आ जाना चाहिए. उन्हें महाविकास अघाड़ी की सीट से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए. इस सीट से उनकी जीत तय है. मैंने नितिन गडकरी को हमारे साथ आने के लिए खुली पेशकश की है.