Farmer Protest: किसानों का आज देशभर में ‘रेल रोको’ अभियान, मजदूरों और आम लोगों से की ये अपील, दिल्ली बार्डर पर प्रशासन अलर्ट

Farmer Protest: किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि 13 फरवरी को पंजाब-हरियाणा सीमा पर शुरू हुए आंदोलन के तहत हमने आज देशभर में 'रेल रोको' का आह्वान किया है.
Farmers Protest

किसान आंदोलन

Farmer Protest: अपनी मांगों को लेकर किसान बीते करीब एक महीने से आंदोलन कर रहे हैं. किसान दिल्ली से लगी सीमाओं पर भी डटे हुए हैं. वहीं अब उन्होंने रविवार को देशभर में ‘रेल रोको’ अभियान का ऐलान किया है. इस अभियान का ऐलान कर करते हुए किसान संगठन ने किसानों, मजदूरों और आम लोगों से एक अपील की है.

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, “13 फरवरी को पंजाब-हरियाणा सीमा पर शुरू हुए आंदोलन के तहत हमने आज देशभर में ‘रेल रोको’ का आह्वान किया है. हम देश के सभी किसानों, मजदूरों और आम लोगों से आग्रह करते हैं कि वे बड़ी संख्या में आज ‘रेल रोको’ में हमारा समर्थन करें.”

थोड़ी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है- किसान नेता

सरवन सिंह पंढेर ने कहा है कि हम उन लोगों से भी आग्रह करते हैं, जो आज दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे के बीच ट्रेन यात्रा करना चाहते हैं, वे आज 4 घंटे तक ऐसा न करें. आज लोगों को थोड़ी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. यह आंशिक ‘रेल रोको’ है.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी का आजमगढ़ दौरा आज, 34 हजार करोड़ से ज्यादा की देंगे सौगात, एयरपोर्ट और यूनिवर्सिटी का होगा लोकार्पण

किसानों के रेल रोको अभियान से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि MSP की मांग के बदले किसानों को सड़कों पर कीलें दीवारें, टीयर गैस, लाठीचार्ज और गोलियां मिल रही हैं. क्यों? क्योंकि मोदी जी को “किसानों की आदत नहीं बिगाड़नी”, सिर्फ अडानी अम्बानी की आदत बिगाड़नी है!

किसान नेताओं का आरोप

गौरतलब है कि किसान नेताओं का आरोप है कि केंद्र सरकार एक तरफ लाखों टन दाल आयात करती है जबकि दूसरी ओर आत्मनिर्भर भारत का नारा देती है. दिल्ली पुलिस ने उन्हें जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने की अनुमति भी नहीं दी है. सरकार नहीं चाहती है हम किसान दिल्ली आकर अपनी मांगों को उनके सामने रखें.

बता दें कि अब रविवार को किसान रेल रोको अभियान के तहत पंजाब में करीब 52 जगहों पर ट्रेन रोकेंगे. इस अभियान को संयुक्त किसान मोर्चा का भी समर्थन मिल गया है. वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार के साथ कई दौर की बातचीत के बाद भी अब तक कोई ठोस परिणाम नहीं निकलता नजर आ रहा है.

ज़रूर पढ़ें