Lok Sabha Election 2024: हरियाणा के BJP सांसद ने छोड़ी पार्टी, कांग्रेस में हुए शामिल, कहा- ‘विचार के मामलों में बीजेपी से सहमति नहीं’

Lok Sabha Election 2024: बृजेंद्र सिंह ने बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान बृजेंद्र सिंह के पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह भी साथ थे.
Brijendra Singh

सांसद बृजेंद्र सिंह

Lok Sabha Election 2024: हरियाणा की हिसार लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद बृजेंद्र सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद सांसद ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. बृजेंद्र सिंह पार्टी रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हुए.

भाजपा सांसद बृजेंद्र सिंह ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद कहा, “मैं आज भाजपा से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हो रहा हूं, मैं मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी व पार्टी के अन्य नेताओं का धन्यवाद करता हूं. कुछ राजनीतिक कारण काफी समय से बन रहे थे जिसमें असहजता एक अहम विषय है. इसमें मुख्यत: विचार के मामलों में मेरी सहमति पार्टी (भाजपा) से नहीं थी जिस कारण मैंने यह निर्णय लिया है.”

हिसार की जनता का आभारी हूं- बृजेंद्र सिंह

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘साथ ही मैंने लोकसभा सदस्यता से भी इस्तीफ़ा दे दिया है. मैं हिसार की जनता का आभारी हूँ कि उन्होंने मुझे अपना प्रतिनिधित्व करने का, उनकी माँगों को उनके सांसद के तौर पर उठाने का मौक़ा दिया. जनसेवा का जो संकल्प लेकर मैं आईएएस की नौकरी छोड़ कर राजनीति में आया था, वो जारी रहेगा.’

पूर्व बीजेपी सांसद ने कहा, ‘मैं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे कांग्रेस में स्थान दिया. BJP में काफी समय से विचारधारा और असहजता से भरे राजनीतिक कारणों के चलते मुझे ऐसा निर्णय लेना पड़ा. इन कारणों में किसान, अग्निवीर योजना और महिला पहलवानों से जुड़े मुद्दे अहम थे. मुझे खुशी है कि मैं कांग्रेस परिवार में शामिल हुआ हूं. इसके लिए मैं सभी का आभार प्रकट करता हूं.’

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: महुआ मोइत्रा को TMC ने फिर दिया टिकट, ‘कैश-फॉर-क्वेरी’ विवाद के बाद गई थी सदस्यता, नुसरत जहां का कटा पत्ता

गौरतलब है कि बृजेंद्र सिंह ने बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान बृजेंद्र सिंह के पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह भी साथ थे. बता दें कि बीते चुनाव में हरियाणा की सभी दस सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. तब वह आईएएस की नौकरी छोड़कर चुनाव में उतरे थे.

ज़रूर पढ़ें