Lok Sabha Election: TMC अब यूपी में सपा के साथ करेगी गठबंधन! कांग्रेस को दोहरा झटका देने की तैयारी में ममता बनर्जी

Lok Sabha Election 2024: 'INDI' गठबंधन से दूरी बनाने वाली ममता बनर्जी(Mamata Banerjee) उत्तर प्रदेश में गठबंधन करने पर बात कर रही हैं.
Lok Sabha Election, Mamata Banerjee alliance with akhilesh, tmc alliance with samajwadi party(SP), Samajwadi Party Candidate

ममता बनर्जी और अखिलेश यादव

Lok Sabha Election 2024: देश में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी उबाल तेज है. कुछ दिनों में होने वाले आम चुनाव को लेकर पार्टियों की ओर से अपने प्रत्याशियों की भी घोषणा की जा रही है. इसी क्रम में तृणमूल कांग्रेस(TMC) ने भी पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. वहीं TMC के ‘एकला चलो’ फैसले कांग्रेस और विपक्षी ‘INDI’ गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. ‘INDI’ गठबंधन से दूरी बनाने वाली ममता बनर्जी(Mamata Banerjee) उत्तर प्रदेश में गठबंधन कर सकती हैं.

यूपी में भी चुनाव की तैयारी- ममता

रविवार, 10 मार्च को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में मेगा रैली कर 42 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की. मेगा रैली में जहां एक ओर उन्होंने ‘INDI’ गठबंधन झटका दिया. वहीं दूसरी ओर उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के बाद पार्टी यूपी में भी चुनाव की तैयारी कर रही है. ममता बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस उत्तर प्रदेश में लोकसभा की एक सीट से चुनाव लड़ने के लिए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) से बातचीत कर रही है.

यूपी में ‘INDI’ गठबंधन का फॉर्मूला भी तय

गौरतलब है कि यूपी में सपा-कांग्रेस का गठबंधन और सीट शेयरिंग का फॉर्मूला भी तय हो चुका है. इस फॉर्मूले के तहत कांग्रेस को यूपी की 80 में से 17 सीटें मिली है, बाकी सीटों पर कांग्रेस पार्टी सपा प्रत्याशियों का समर्थन करेंगी. वहीं उसी ‘INDI’ गठबंधन में शामिल सपा से यूपी में एक सीट के लिए TMC का बातचीत करना कांग्रेस के लिए कभी न भरने वाला जख्म बन सकता है. वहीं यह भी देखना दिलचस्प होगा कि ममता और अखिलेश की बातचीत पर कांग्रेस क्या रुख अपनाएगी.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी बोले- ‘आजमगढ़ का सितारा चमक रहा, एक जमाना था जब दिल्ली से होता था कार्यक्रम’

‘INDI’ गठबंधन में शामिल हैं TMC

बताते चलें कि ममता बनर्जी की पार्टी विपक्षी ‘INDI’ गठबंधन में शामिल हैं, फिर भी वह राज्य की सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की पहले ही घोषणा कर चुकी थी. इसके बाद भी कांग्रेस की ओर से लगातार की जा रही बातचीत के आधार पर अटकलें थी कि कांग्रेस को TMC 5 से ज्यादा सीटें दे सकती है, लेकिन अब सारी बातचीत और अटकलें हवा हो गई.

ज़रूर पढ़ें