Sandeshkhali Violence: CBI का संदेशखाली में बड़ा एक्शन, ED टीम पर हमले के मामले में शेख शाहजहां के 3 करीबी गिरफ्तार
Sandeshkhali Violence: संदेशखाली मामले में शेख शाहजहां की गिरफ्तारी के बाद CBI ने एक बार फिर से बड़ा एक्शन लिया है. CBI ने सरबेरिया पंचायत प्रधान समेत 3 और लोगों को गिरफ्तार किया है. इन तीनों पर भी ED टीम पर हमले का आरोप है. गिरफ्तार तीनों आरोपी शेख शाहजहां के करीबी बताए जा रहे हैं. बता दें कि इन तीनों की जानकारी CBI को खुद शेख शाहजहां ने दी है.
शाहजहां का सिक्योरिटी गार्ड भी गिरफ्तार
संदेशखाली में ED टीम पर हमले करने के मामले की जांच कर रही सीबीआई ने सोमवार, 11 मार्च को जिन 3 और लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमे पहला है दीदार बख्श मोल्ला, जो शेख शाहजहां का पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करता था. दूसरा सरबेरिया पंचायत के पंचायत प्रधान जियाउद्दीन मोल्ला और तीसरा नाम है फारुक अकुंजी का है.शेख शाहजहां ने CBI की पूछताछ इन तीनों के नामों का खुलासा किया था.
संदेशखाली में ED और पुलिस के ऊपर हमले मामले में शेख शाहजहां के 3 करीबियों को CBI ने किया गिरफ्तार.#Sandeshkhali #ED #CBI #TMC #SheikhShahjahan #VistaarNews pic.twitter.com/FDYWGzh1aM
— Vistaar News (@VistaarNews) March 11, 2024
हिरासत सौंपने को लेकर दिखा था नाटकीय घटनाक्रम
पश्चिम बंगाल में कोलकाता से लगभग 100 किलोमीटर दूर सुंदरबन की सीमाओं से सटे स्थित संदेशखाली इलाका इन दिनों सियासी उबाल पर है. कुछ दिनों पहले संदेशखाली में ED टीम पर हमले के आरोपी शेख शाहजहां की CBI कस्टडी को लेकर नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला. पूरे मामले में 2 बार कलकत्ता हाई कोर्ट ने दो बार राज्य सरकार को फटकार लगाई.
यौन शोषण और जमीन पर कब्जा का आरोप
बता दें कि 5 जनवरी को ED की छापेमारी के दौरान उनकी टीम पर हुए हमले के बाद से संदेशखाली गांव चर्चा में है. इस घटना के बाद तृणमूल कांग्रेस के निलंबित नेता शेख शाहजहां पर गांव की महिलाओं ने यौन शोषण और जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया. इसके बाद गांव में महिलाओं ने उग्र प्रदर्शन किया. वहीं भाजपा भी लगातार सत्तारूढ़ टीएमसी पर हमला बोल रही है और पार्टी के नेताओं ने पहले भी कई बार संदेशखाली जाने का प्रयास भी किया है.