Ram Mandir Inauguration: कांग्रेस की प्राण प्रतिष्ठा से दूरी पर AAP सांसद हरभजन सिंह की सलाह, कहा- ‘सभी को जाकर आशीर्वाद लेना चाहिए’

आम आदमी पार्टी सांसद हरभजन सिंह ने कहा कि मेरी जो भगवान में आस्था है और मेरा जो यकीन है, कोई भी पार्टी जाए या न जाए मैं जरूर जाऊंगा.
Harbhajan Singh

आम आदमी पार्टी सांसद और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (फोटो- @ANI)

Ram Mandir Pran Pratishtha: आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने वाला है. इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. ट्रस्ट के ओर से विपक्षी दलों के नेताओं को भी निमंत्रण दिया गया है. लेकिन कांग्रेस समेत कई दलों ने इस समारोह से दूरी बना ली है. जबकि आम आदमी पार्टी सांसद और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह इस समारोह में हिस्सा लेने जाएंगे. वहीं कांग्रेस के नहीं जाने पर राज्यसभा सांसद ने प्रतिक्रिया दी है.

राज्यसभा सांसद ने कहा, ‘देखिए कौन क्या कहता है ये बहुत अलग बात है. जो सही बात है वो ये है कि जो धाम बनने जा रहा है तो हमारा सौभाग्य है कि हमारे दौर में ये सब चीजें हो रही हैं और इसलिए हम सभी को जाकर आशीर्वाद लेना चाहिए. मेरी जो भगवान में आस्था है और मेरा जो यकीन है, कोई भी पार्टी जाए या न जाए मैं जरूर जाऊंगा. मेरा ये व्यक्तिगत फैसला है. मैं भगवान में विश्वास करता हूं.’

विरोध करने वालों को दिया जवाब

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ‘कांग्रेस को जाना है तो जाए या नहीं जाना है तो मत जाए. किसी और को भी जाना हो तो जाए, नहीं जाना हो तो मत जाए. किसी को मेरे जाने से दिक्कत है तो उसको भी जो करना है करे लेकिन मैं जाऊंगा. मैं एक ऐसा इंसान हूं जो भगवान में विश्वास करता हूं. मेरे जीवन में जो चीजें हो रही हैं और मैं जो कुछ हूं उसकी वजह से हूं. इसलिए जरूर आशीर्वाद लेने जाऊंगा.’

ये भी पढ़ें: Ram Mandir: पंचवटी से रामेश्वरम तक, दक्षिण के इन मंदिरों में दर्शन कर रहे पीएम मोदी, शबरी के भावुक प्रसंग को किया याद

इससे पहले प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिलने पर भी हरभजन सिंह ने बयान दिया था. उन्होंने कहा था, ’22 जनवरी को हमारे सबके रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. आपकी तरह मैं भी 22 जनवरी का इंतजार कर रहा हूं. ये एक ऐतिहासिक दिन है. पूरे विश्व का सपना पूरा होने जा रहा है. सबसे पहली बधाई मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देना चाहूंगा. एक ऐसा मंदिर बनने जा रहा है जहां दर्शन करने पूरी दुनिया से लोग आएंगे.’

बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह से कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, आरजेडी और शरद पवार के गुट ने दूरी बना ली है. जिसके बाद अब राजनीतिक बयानबाजी हो रही है. बता दें कि देश के कई बड़े फिल्म स्टार, उद्योगपति, खिलाड़ी और अन्य क्षेत्रों से जुड़े लोग इसमें शामिल होने के लिए 22 जनवरी को अयोध्या आ रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें