Haryana News: हरियाणा में BJP और कांग्रेस के साथ कितने विधायक, क्या है ‘नंबर गेम’? जानें यहां

Haryana News: अभी राज्य में बीजेपी के 41 विधायक हैं, जबकि मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली सरकार को कुल 57 विधायकों का समर्थन प्राप्त था.
Haryana BJP MLAs

हरियाणा में बीजेपी के पास बहुमत

Haryana News: हरियाणा में मोनहर लाल खट्टर ने अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. मनोहर लाल खट्टर के साथ ही उनकी पूरी कैबिनेट का इस्तीफा हो गया है. इस इस्तीफे के बाद राज्य में बीजेपी और जेजेपी गठबंधन की सरकार गिर गई है. हालांकि सूत्रों की मानें तो मंगलवार को ही दोपहर बाद शपथ ग्रहण हो और राज्य के नए मुख्यमंत्री शपथ लेंगे. इसके लिए मुख्यमंत्री आवास पर बीजेपी की बैठक चल रही है. इन सब राजनीतिक घटना क्रम के बीच राज्य में ‘नंबर गेम’ काफी अहम हो जाता है.

हरियाणा में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं, ऐसे में किसी भी पार्टी को बहुमत साबित करने के लिए 46 विधायकों की जरूरत होगी. लेकिन बीते विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला था. इस वजह से राज्य में गठबंधन की सरकार बनी थी और बीजेपी को जेजेपी ने समर्थन दिया था. लेकिन अब बीजेपी और जेजेपी के बीच गठबंधन टूट गया है. इस वजह से सवाल उठ रहा है कि क्या बीजेपी के पास बहुमत है और पार्टी विधानसभा में बहुमत साबित कर पाएगी. हम एक नजर राज्य में विधायकों की संख्या और सियासी गणित पर नजर डालते हैं.

बीजेपी नंबर गेम में हो जाएगी पास

अभी राज्य में बीजेपी के 41 विधायक हैं, जबकि मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली सरकार को कुल 57 विधायकों का समर्थन प्राप्त था. इन 57 विधायकों में जेजेपी के 10 विधायक भी शामिल थे. लेकिन अब जेजेपी से गठबंधन टूटने के बाद अगर उनके विधायकों को हटा दें तब भी बीजेपी के पास 47 विधायक होते हैं. यानी बीजेपी फिर निर्दलीय विधायकों के समर्थन से ही सरकार बना सकती है. अभी राज्य में कुल 7 निर्दलीय विधायक हैं और इनमें पांच पहले ही बीजेपी के साथ हैं जबकि सूत्रों की मानें दो और विधायक समर्थन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Haryana News: सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दिया इस्तीफा, लड़ेंगे लोकसभा चुनाव! अब मुख्यमंत्री की रेस में ये नाम

हरियाणा के निर्दलीय विधायक नयन पाल रावत ने कहा है, ‘मैं कल मुख्यमंत्री से मिला था. हमने पहले ही कहा था कि हम मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार को अपना समर्थन दे चुके हैं.’ हालांकि राज्य में कांग्रेस के पास केवल 30 विधायक हैं यानी पार्टी सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है. इसके अलावा हरियाणा लोकहित पार्टी का एक विधायक है जिसका समर्थन बीजेपी को है. जबकि अभी तक निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू और सोमबीर सांगवान ने अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है. INLD का भी राज्य में एक विधायक है.

ज़रूर पढ़ें