IPL 2024: भारत के इस तेज गेंदबाज ने ली थी IPL की पहली हैट्रिक, जानिए अब तक कितने गेंदबाज बना चुके हैं ये रिकॉर्ड
IPL 2024: अब बस कुछ दिनों में ही इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का आगाज होने वाला है. आईपीएल के इतिहास में कई रिकॉर्ड को बनते देखा गया. जहां किसी बल्लेबाजों ने एक ही ओवर मैं कई छक्के लगानें का रिकॉर्ड बनाया, लेकिन इतिहास बनाने के मामले में गेंदबाजों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी. आईपीएल की शुरुआत से अब तक कई गेंदबाज हैट्रिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बना चुके हैं. तो चलिए जानते हैं उन गेंदबाजों को जिन्होंने इस टूर्नामेंट के इतिहास में हैट्रिक ले चुके हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में पहली बार हैट्रिक विकेट का रिकॉर्ड लक्ष्मीपति बालाजी ने नाम है. साल 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए उन्होंने हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ ये करनामा किया था. बालाजी ने आखिरी ओवर में इरफान पठान, पीयूष चावला और वी आर वी सिंह को आउट करते हुए इतिहास बना डाली.
तीन बार हैट्रिक ले चुके हैं अमित मिश्रा
अमित मिश्रा अब तक आईपीएल के इतिहास में 3 बार हैट्रिक ले चुके हैं. दिल्ली के लिए खेलते हुए उन्होंने पंजाब के खिलाफ पहली हैट्रिक 2008 में ली. इसके बाद 2011 में डेक्कन चार्जर्स की ओर से खेल रहे अमित मिश्रा ने दूबारा पंजाब के खिलाफ ये रिकॉर्ड बनाया. वहीं तीसरी हैट्रिक साल 2013 में हैदराबाद से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ लगातार तीन बल्लेबाजों को आउट किया.
आईपीएल के इतिहास में अब तक इन गेंदबाजों के नाम है हैट्रिक का रिकॉर्ड
- मखाया एंटिनी
- युवराज सिंह
- रोहित शर्मा
- प्रवीन कुमार
- अजीत चंदीला
- सुनील नारायण
- प्रवीन तांबे
- शेन वॉट्सन
- अक्षर पटेल
- सैमुअल बद्री
- एंड्रयू टाय
- जयदेव उनादकट
- सैम करन
- श्रेयस गोपाल
- हर्षल पटेल
- युजवेंद्र चहल
- राशिद खान
2008 में हुई थी आईपीएल की शुरुआत
आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी. पहले संस्करण में आठ टीमों ने हिस्सा लिया था. ये आठ टीमें राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और डेक्कन चार्जर्स थीं. पहले संस्करण के फ़ाइनल तक कुल 59 मैच खेले गए थे. आईपीएल के पहले संस्करण का फ़ाइनल 1 जून 2008 को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था.