Singham Again के साथ रिलीज होंगी 3 साउथ सुपरस्टार की फिल्में, आसान नहीं होगी ‘बाजीराव सिंघम’ की राह

Singham Again: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा-2', थलापति विजय की फिल्म 'गोट' और रजनीकांत की फिल्म वैट्टमन 15 अगस्त 2024 को रिलीज हो सकती है.
singham again

अजय देवगन

Singham Again: अजय देवगन ‘शैतान’ के बाद ‘मैदान’ में नजर आएंगे. इसकी साथ उनकी मल्टीस्टारर फिल्म सिंघम अगेन को लेकर भी खूब चर्चा है. ये फिल्म रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बन रही है. रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म की करेंगे यानी ‘सिंघम अगेन’, जिसे मेकर्स 15 अगस्त को लाने की तैयारी कर चुके हैं. बेशक रिलीज डेट के ऑफिशियल ऐलान का अब भी सबको इंतजार होगा लेकिन वो काफी पहले अपना प्लान बता चुके हैं.

इस पिक्चर में अजय देवगन के अलावा एक लंबी-चौड़ी स्टार कास्ट है. रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, करीना कपूर खान और टाइगर श्रॉफ समेत कई सितारे आपको देखने को मिलने वाले हैं. लेकिन अजय देवगन यानी बाजीराव सिंघम के लिए इस बार राह आसान नहीं होने वाली है. अजय देवगन के सामने साउथ सिनेमा के तीन बड़े खतरे हैं. जो उनका और रोहित शेट्टी का बना बनाया गेम खराब कर सकते हैं.

‘पुष्पा: द रूल’ साउथ की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. इसका इंतजार हर किसी को है. फैन्स एक-एक अपडेट पर नजर गड़ाए बैठे रहते हैं. खबर है कि पुष्पा-2 भी 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है. वहीं  साउथ सुपरस्टार थलापति विजय अपनी फिल्म ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ (GOAT) को अगस्त में ही रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म टीजर रिलीज हुआ है जो हिट हो चुका है और रिलीज डेट भी 15 अगस्त रखी जा सकती है.

ये भी पढ़ें: Oscar Awards 2024: बिना कपड़ों के ऑस्कर अवॉर्ड प्रेजेंट करने पहुंचे जॉन सीना, ओवर साइज्ड लिफाफे से खुद को किया कवर, Video

वहीं अब साउथ सिनेमा का वो बड़ा नाम, जिससे अल्लू अर्जुन और थलापति विजय को भी डर है. अगर रजनीकांत की फिल्म से क्लैश हुआ तो 100 प्रतिशत नुकसान होना तय है..जी हां खबर है 15 अगस्त को ही रजनीकांत अपनी फिल्म वेट्टैयन को रिलीज करने वाले हैं. हालांकि सभी मेकर्स के दिमाग में पहली च्वाइस अगस्त की है. अगर ये भी फिल्में अगस्त में उसी वक्त रिलीज होती है तो अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ के लिए कुछ भी नहीं बचेगा. क्या फिल्म को टक्कर होगी या फिर बाजीराव अपनी रिलीज डेट आगे बढ़ाएंगे, ये जल्द ही पता चल जाएगा.

ज़रूर पढ़ें