Lok Sabha Election 2024: AAP ने पंजाब के 8 उम्मीदवारों का किया एलान, इन्हें दिया टिकट, मान सरकार के इन 5 मंत्रियों को बनाया पत्याशी

Lok Sabha Election 2024: AAP ने पंजाब की 8 सीटों पर किया उम्मीदवारों का एलान, इन्हें दिया टिकट, मान सरकार के इन 5 मंत्रियों को बनाया पत्याशी
Arvind Kejriwal

AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल

Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब की आठ सीटों पर आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया गया है. पंजाब में AAP इंडिया गठबंधन से अलग होकर लड़ रही है. राज्यों में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सभी सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान करेगी. आम आदमी पार्टी ने जिन 8 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है उनमें पांच भगवंत मान की सरकार में मंत्री हैं.

आम आदमी पार्टी ने पंजाब के लिए 13 में से 8 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा गुरुवार को की. पार्टी पंजाब की भगवंत मान सरकार के 5 मंत्रियों को टिकट दिया है. वहीं जालंधर से मौजूदा सांसद सुशील कुमार रिंकू को पार्टी ने फिर से अपना उम्मीदवार बनाया है. पंजाब के जिन मंत्रियों को AAP ने लोकसभा के लिए उम्मीदवार है उनमें भटिंडा से गुरमीत सिंह खूड़ियां, अमृतसर से कुलदीप धालीवाल, खडूर साहिब से लालजीत भुल्लर, संगरूर से गुरमीत मीत हायर और पटियाला से डॉक्टर बलबीर सिंह को टिकट मिला है.

इन्हें भी बनाया उम्मीदवार

पांच मंत्रियों के अलावा AAP ने जालंधर से मौजूदा सांसद सुशील कुमार रिंकू, फतेहगढ़ साहेब से गुरप्रीत सिंह और फरीद कोर्ट से कर्मजीत अनमोल को पार्टी ने टिकट दिया है. इसी महीने की बीते 11 तारीख को पार्टी ने पंजाब में अपना कैंपेन भी लॉच किया था. इस कैंपेन में नारा दिया गया, ‘संसद में भी भगवंत मान, खुशहाल पंजाब की बढ़ेगी शान.’ जबकि पार्टी ने दिल्ली में भी ऐसा ही नारा दिया है.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: ‘चुनाव से ठीक हमारा बैंक अकाउंट बंद, हमारे पास खर्च के लिए पैसा नहीं…’- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

बता दें कि आम आदमी पार्टी पंजाब के बाहर हर राज्य में कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस और AAP के बीच दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, गोवा और गुजरात में गठबंधन हुआ है. हालांकि अभी तक इन राज्यों में दोनों पार्टियों के नेता एक मंच पर प्रचार के दौरान नहीं दिखे हैं. सूत्रों की मानें तो अभी दोनों दलों के नेताओं के साझा प्रचार का कोई कार्यक्रम तय नहीं हुआ है.

ज़रूर पढ़ें