Ranji Trophy Final: रणजी ट्रॉफी में मुंबई का जलवा बरकरार, फाइनल मुकाबले में विदर्भ को हराया, 42वीं बार जीता खिताब

Ranji Trophy Final: मुंबई की दूसरी पारी में मुशीर खान का बल्ला जमकर चला. मुशीर ने 326 गेंदों का सामना करते हुए 136 रन की पारी खेली. वहीं, कप्तान अजिंक्य रहाणे (73), श्रेयस अय्यर (95) और शम्स मुलानी (50)ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं.
Ranji Trophy

मुंबई ने 42वीं बार जीता खिताब

Ranji Trophy Final: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में विदर्भ के हाथ निराशा लगी है. रणजी ट्रॉफी 2023-2024 के फाइनल मैच को मुंबई ने 169 रनों से जीत लिया है. बता दें कि मुंबई ने अपनी पहली पारी में 224 रन और दूसरी पारी में 418 रन बनाए. वहीं, विदर्भ ने अपनी पहली पारी में 105 रन और दूसरी पारी में 368 रन बनाए. मुंबई ने रिकॉर्ड 42वीं बार रणजी ट्राफी खिताब जीता है.

ये भी पढ़ेंः फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल RCB से जुड़े… विराट कोहली को लेकर आया ये अपडेट

अक्षय वाडकर ने संभाली पारी

537 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विदर्भ ने एक समय पर चार विकेट 133 रनों के स्कोर पर खो दिए थे. यहां से करुण नायर और अक्षय वाडकर ने पारी को संभाला. नायर और  वाडकर के बीच पांचवें विकेट के लिए 90 रनों की पार्टनरशिप हुई. करुण नायर के आउट होने के बाद अक्षय वाडकर और हर्ष दुबे ने मिलकर छठे विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी की. विदर्भ के लिए वाडकर ने 102 और हर्ष दुबे ने 65 रन बनाए. वहीं, मुबंई के लिए तनुष कोटियान ने चार, मुशीर खान और तुषार देशपांडे ने दो-दो विकेट झटके.

मुशीर ने जड़ा शतक

मुंबई की दूसरी पारी में मुशीर खान का बल्ला जमकर चला. मुशीर ने 326 गेंदों का सामना करते हुए 136 रन की पारी खेली. वहीं, कप्तान अजिंक्य रहाणे (73), श्रेयस अय्यर (95) और शम्स मुलानी (50) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं. बता दें कि मुंबई ने रिकॉर्ड 42वीं बार रणजी ट्राफी खिताब जीता है.

मध्य प्रदेश को हराकर फाइनल में पहुंची थी विदर्भ

सेमीफाइनल मुकाबले में मुंबई ने तमिलनाडु को पारी और 70 रनों से हराया था. वहीं विदर्भ ने मध्य प्रदेश को 62 रनों से हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया था. बता दें कि विदर्भ ने आखिरी बार 2018-19 में रणजी ट्राफी खिताब जीता है.

रणजी ट्रॉफी के पिछले पांच विजेता

  • 2023-24 मुंबई
  • 2022-23 सौराष्ट्र
  • 2021-22 मध्यप्रदेश
  • 2019-20 सौराष्ट्र
  • 2018-19 विदर्भ

 

 

 

ज़रूर पढ़ें